Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल पर ट्रेंड हुआ, काले धन को सफेद धन में कैसे बदलें

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 10:45 AM (IST)

    पीएम मोदी की ओर से लिया गया 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला काला-धन धारकों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुई है| जहाँ एक तबके के लोगों की परेशानी नोट बदलवाना है, वहीँ जो लोग काला-धन दबा के बैठे हैं, वह इस सोच में पड़े हैं की आखिर इन पैसों को व्हाइट में बदलने के लिए क्या किया जाए?

    Hero Image

    पीएम मोदी की ओर से लिया गया 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला काला-धन धारकों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुई है| जहाँ एक तबके के लोगों की परेशानी नोट बदलवाना है, वहीँ जो लोग काला-धन दबा के बैठे हैं, वह इस सोच में पड़े हैं की आखिर इन पैसों को व्हाइट में बदलने के लिए क्या किया जाए? दिमाग के सारे घोड़ें दौड़ाने के बाद कुछ हल न मिलने पर काला-धन धारकों ने गूगल की मदद लेना सही समझा| खबरों की मानें तो पिछले दिनों गूगल सर्च इंजन में टॉप प्रश्न यह पूछा गया हैं की - ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में कैसे बदला जाए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Image result for google india popular search how to convert black money into white

    सबसे अधिक किस राज्य में ढूंढा गया इस प्रश्न का उत्तर
    मोदी के गृह-राज्य गुजरात में इस तरह के प्रश्न सबसे अधिक तादात में पूछे गए हैं| इसके बाद इसे महाराष्ट्र और हरियाणा में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है| खबरों की मानें तो पीएम मोदी के इस फैसले से टैक्स से बचने वालों में जहाँ हाहाकार मच गया है, वहीं काले-धन की अधिकता के कारण 86 प्रतिशत मुद्रा बेकार हो गई है|
    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की ''यह एक ऐसा निर्णय है जो पैसे जमा और खर्च करने की सामाजिक- संस्कृति को बदल देगा|''
    अगर आप गूगल ट्रेंड के सवाल को थोड़ा बदल दें की ''ब्लैक मनी को कैसे बदलें'', तो हरियाणा इस मामले में गुजरात को पछाड़ते हुए आगे निकल गया है| इसी प्रश्न को पूछने वाले कुछ अन्य राज्यों में पंजाब और दिल्ली है|
    पूर्ण तौर पर देखा जाए तो भारतीयों ने अधिकतर सरकार के नए प्लान और उससे जुड़े प्रश्न पूछे हैं|

    यह भी पढ़े,

    मोदी बने ब्रैंड इमेज, रिलाइंस जिओ के बाद पेटीएम ने अपने एड में छपवाई पीएम की तस्वीर

    एयरटेल इंटरनेट पैक हो गया है खत्म, इस तरह बिल्कुल मुफ्त में पाएं 1.2जीबी डाटा

    यूट्यूब पर बिना लॉगइन किए ऐसे देख सकते हैं प्रतिबंधित वीडियोज