Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी बने ब्रैंड इमेज, रिलाइंस जिओ के बाद पेटीएम ने अपने एड में छपवाई पीएम की तस्वीर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 03:40 PM (IST)

    पीएम मोदी ने जैसे ही 500 और 1000 रुपये बंद होने का एलान किया, वैसे ही ऑनलाइन बाजार अपनी रोटियां भुनाने में लग गया

    Hero Image

    नई दिल्ली। पीएम मोदी ने जैसे ही 500 और 1000 रुपये बंद होने का एलान किया, वैसे ही ऑनलाइन बाजार अपनी रोटियां भुनाने में लग गया| मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम के कारोबार कें 435 फीसदी का उछाल आया है| पीएम मोदी के इस फैसले को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा| रिलायंस जियो की तर्ज पर पेटीएम ने गुरुवार को हिंदी और अंग्रेजी के कई अखबारों में पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ फुल पेज के ऐड छपवाए हैं| पेटीएम ने चालाकी से प्रधानमंत्री को एक तरह से अपने ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर पेश किया है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह के ऐड के लिए रिलायंस जियो की हो चुकी है आलोचना:

    पेटीएम ने इस फैसले के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'आजाद भारत की फाइनेंशियल हिस्ट्री में सबसे बड़ा कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया|' इसके निचले हिस्से में पेटीएम ने अपना विज्ञापन किया है| इससे पहले रिलायंस जियो डिजिटल इंडिया की आड़ में अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री मोदी को अपने ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में पेश कर चुका है और इसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हुई थी|

    पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने वालों में 10 गुना की बढ़ोतरी:

    प्रधानमंत्री की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर, कंपनी के समग्र लेनदेन में 250 प्रतिशत का और पेटीएम एप डाउनलोड करने वालों की संख्या में 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई| पेटीएम के मौजूदा ग्राहकों द्वारा अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने में 1000 प्रतिशत की वृद्धि और ऑफलाइन भुगतान के कुल मूल्य में 400 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई|

    पेटीएम के सीएफओ मधुर देवड़ा ने कहा, 'यह काले धन और नकली मुद्रा पर शिकंजा कसने का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी कदम है| हम काले धन को बाहर लाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार के प्रयासों के साथ हैं| चूंकि पेटीएम तेजी से भुगतान सुविधा का पर्याय बनता जा रहा है, हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे मंच पर एक मजबूत वृद्धि दर्ज की गई हैं|'

    यह भी पढ़े,

    एयरटेल इंटरनेट पैक हो गया है खत्म, इस तरह बिल्कुल मुफ्त में पाएं 1.2जीबी डाटा

    यूट्यूब पर बिना लॉगइन किए ऐसे देख सकते हैं प्रतिबंधित वीडियोज

    इस तरह मोबाइल की स्पीड बढ़ाए और स्पेस बचाएं, बनाएं अपने फोन को सुपरफास्ट