Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गूगल बताएगा कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2015 02:13 PM (IST)

    एंड्रायड फोन के समंदर में गोता लगाते कंज्‍यूमर्स की मदद के लिए गूगल ने यूजर्स के रूचि के अनुसार फोंस को वर्गीकृत करने का निर्णय ले लिया है।

    नई दिल्ली। गूगल ने वैसे कंज्यूमर्स के लिए एक वेबसाइट लांच किया है, जो शॉपिंग करते वक्त सही फोन का चुनाव करने में दुविधा में रहते हैं। एंड्रायड फोन के समंदर में गोता लगाते कंज्यूमर्स की मदद के लिए गूगल ने यूजर्स के रूचि के अनुसार फोंस को वर्गीकृत करने का निर्णय ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल वेबसाइट मात्र अमेरिका में उपलब्ध फोंस को दिखा रहा है, यह फोन का सुझाव देने के लिए पैरामीटर के तौर पर नेटवर्क करियर्स का उपयोग कर रहा है।

    यूजर से फोन के लिए वांछित फीचर्स के बारे में विवरण उपलब्ध कराने को कहा जाएगा जैसे पिक्चर टेकिंग, गेमिंग, म्यूजिक, टेक्सिटंग और इंस्टैंट मैसेजिंग आदि। यूजर को फोन के लिए कीमत, साइज कैटेगरी आदि के बारे में भी पूछा जाएगा।

    गूगल फोंस की एक लिस्ट उपलब्ध कराएगा जो तुलनात्मक फार्मेट में होगा और उसमें सभी विशेषताएं सूचिबद्ध होंगी। यह वेबसाइट स्मार्टफोंस के बारे में कम जानकारी रखने वालों के लिए भी फायदेमंद सिद्ध होगी।

    पढ़ें: गूगल अकाउंट को ऐसे करें सुरक्षित, पेश है कुछ टिप्स