Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गूगल अकाउंट को ऐसे करें सुरक्षित, पेश है कुछ टिप्‍स

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 05:20 PM (IST)

    प्रतिदिन हम एक सर्विस, एप या किसी वेबसाइट के हैकिंग के बारे में सुनते हैं। इंफार्मेशन लीक होती हैं और पासवर्ड्स भी। गूगल का अकाउंट इंफार्मेशन आपके एंड ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। प्रतिदिन हम एक सर्विस, एप या किसी वेबसाइट के हैकिंग के बारे में सुनते हैं। इंफार्मेशन लीक होती हैं और पासवर्ड्स भी। गूगल का अकाउंट इंफार्मेशन आपके एंड्रायड स्मार्टफोन के साथ उन सभी वेबसाइट्स पर उपयोग किया जाता है जहां गूगल लॉगइन हो सके।

    यह गूगल या एंड्रायड के इतिहास में यह काफी सिक्योर अकाउंट है, इसमें से कोई भी सिस्टम के तौर पर हैक नहीं किया जा सकता है। कोई शक नहीं कि कई लोग इन हैकर्स के शिकार हुए हैं और कुछ मामलों में दूसरे सिस्टम से अकाउंट डिटेल्स चोरी हुए, जैसे किसी एप या वेबसाइट से जिसमें गूगल के लॉग इन डिटेल्स का प्रयोग किया गया है।

    यहां कुछ टिप्स पेश हैं जो आपके गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करेगा-

    स्ट्रांग पासवर्ड

    हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड रखें। ऐसा पासवर्ड जिसमें कैपिटल लेटर्स, स्मॉल लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स हों। बेहतर होगा यिद आपका पासवर्ड आपकी जिंदगी से जुड़ा न हो जैसे- आपका जन्मदिन, पार्टनर का नाम, बर्थडे या आपसे संबंधित कोई अन्य चीज। उदाहरण के लिए यदि आप बड़े प्रशंसक हैं तो ‘मर्लिनमुनरो666’ जैसा पासवर्ड कभी न रखें।

    2-स्टेप वेरिफिकेशन

    आप अपने फोन के साथ-साथ कंप्यूटर से अपने गूगल अकाउंट सेटिंग्स को एक्सेस कर सकते हैं। कंप्यूटर पर आपको समझना होगा और उचित रूप से चुनना होगा।

    अकाउंट को सिक्योर करने के लिए यहां ‘एचटीटीपी://माइअकाउंट.गूगल.कॉम/पीएलआइ-1’ पर जाएं। हमेशा 2-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन रखें। ताकि यदि कोई आपका पासवर्ड जानता भी है तो आपके अकाउंट को एक्सेस करने के लिए आपके फोन की जरूरत हो।

    रिकवरी इमेल

    हमेशा एक अतिरिक्त इमेल अकाउंट रखें। क्योंकि जब किसी तरह आपका प्राइमरी अकाउंट हैक कर पासवर्ड बदल दिया जाए तो आप इसे दोबारा पाने के लिए रिकवरी इमेल का प्रयोग कर सकें।

    अकाउंट एक्टीविटी

    अकाउंट एक्टीविटी से यह पता चलता है कि आपने कहां और कब लॉग इन किया था। यहां यह भी पता चल जाएगा कि आपके गूगल अकाउंट का उपयोग कितने डिवाइसेज पर किया जा रहा है। यदि कोई अनजान डिवाइस पर आपके अकाउंट का उपयोग किया जा रहा है तो यह आसानी से पता चल जाएगा।

    आप किसी भी कंप्यूटर पर गूगल सेटिंग्स से अपने अकाउंट एक्टीविटी को जांच सकते हैं।

    सिक्योरिटी अलर्ट

    आपके अकाउंट में किसी तरह के असामान्य एक्टीविटी जैसे- नये डिवाइस पर लॉग इन या पासवर्ड का बदला जाना, होने पर गूगल आपको इमेल या फोन पर मैसेज से नोटिफाइ करेगा।

    पढ़ें: एप की तरह आ रहा स्काइप ट्रांसलेटर, 4 भाषाओं को करेगा सपोर्ट