Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एप की तरह आ रहा स्‍काइप ट्रांसलेटर, 4 भाषाओं को करेगा सपोर्ट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 03:40 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा किया कि, इसका स्‍काइप ट्रांसलेटर प्रिव्‍यू टेक्‍नोलॉजी इसके विंडोज डेस्‍कटॉप एप से जुड़ जाएगा, और यह लोगों को 4 भाषाएं बोलने और ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा किया कि, इसका स्काइप ट्रांसलेटर प्रिव्यू टेक्नोलॉजी इसके विंडोज डेस्कटॉप एप से जुड़ जाएगा, और यह लोगों को 4 भाषाएं बोलने और समझने की सुविधा देगा। यह सर्विस जुलाई अंत तक उपलब्ध हो जाएगी।

    माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप ब्लॉग पर कहा, ‘अधिकतर लोगों की जिंदगी में स्काइप ट्रांसलेटर को लाने की घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है।’ वर्तमान में ट्रांसलेटर टेक्नोलॉजी चार भाषाओं- इंग्लिश, स्पैनिश, इटैलियन और मांडारीन को सपोर्ट करती है। इसिलए उदाहरण के लिए यिद आप भारतीय हैं और किसी स्पैनिश से बात करना चाहते हैं जो इंग्लिश नहीं जानता है तो आप ट्रांसलेटर फीचर का उपयोग कर सकते हैं। आप इंग्लिश में बोल सकते हैं और यह तुरंत ही स्पैनिश में अनुवाद हो जाएगा।

    दिसंबर 2014 में स्काइप ट्रांसलेटर की घोषणा पहली बार हुई थी। यह यूजर्स को वेब पेज के रूप में उपलब्ध हुआ था। लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट इस एप के साथ आ रहा है।

    इसे यूजर्स के लिए आसान बनाते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने साइनअप की जरूरत को भी हटा दिया है। कंपनी का दावा है कि साइन अप प्रोसेस को हटाने से इसके उपयोगिता में 300 प्रतिशत की बढ़त होगी।

    पढ़ें: एंड्रायड के लिए फेसबुक मैसेंजरने पार किया 1बिलियन डाउनलोड का आंकड़ा