अब सिंधी समेत 13 भाषाओं को सपोर्ट करेगा गूगल ट्रांसलेट
सर्च इंजन गूगल ने घोषणा किया कि इसके ट्रांसलेट सर्विस में अब सिंधी समेत 13 नये ग्लोबल भाषाओं का सपोर्ट शामिल होगा।
सर्च इंजन गूगल ने घोषणा किया कि इसके ट्रांसलेट सर्विस में अब सिंधी समेत 13 नये ग्लोबल भाषाओं का सपोर्ट शामिल होगा। इस अपडेट के साथ गूगल ट्रांसलेट अब कुल 100 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
गूगल ट्रांसलेट के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर, स्वेता केलमन ने कहा, ‘दुनिया में लोगों के कम्युनिकेशन, सीखने, रहने व काम करने के तरीकों को इंटरनेट बदल रहा है लेकिन वेब तभी उपयोगी है जब यह आपकी भाषा को समझता हो। ऑनलाइन अधिक भाषाओं के आ जाने से लोगों के लिए वेब का उपयोग सहज हो जाएगा।‘
यूट्यूब लेकर आया नया ट्रांसलेशन टूल
कुछ अन्य भाषाओं- हवाइ, अम्हारिक, कॉर्सिकन, फ्राइसियन, क्रिग्ज, कुर्दिश,लग्जमबर्गिश, स्कॉट गेलिक्स, शोना, सिंधी, पाश्तो और खोसा को शामिल किया गया है।
2006 में रूसी, अरबी और चीनी में लांच हुआ गूगल ट्रांसलेट दुनिया में 500 मिलियन लोगों तक हर माह पहुंच रहा है और प्रति सेकेंड एक शब्द प्रोसेस करता है। यह गूगल प्रोडक्ट्स जैसे क्रोम, सर्च, जीमेल और यूट्यूब के साथ भी इंटीग्रेट किया गया है।
गूगल पर 'राम-राम' मतलब 'हैलो', भारत बन गया 'इंडिया'
गूगल ने हाल में ही भारत में बाढ़ के लिए अलर्ट की सुविधा शुरू की है। अलर्ट वेब सर्च, गूगल नाउ कार्ड्स, मैप्स और गूगल पब्लिक अलर्ट होमपेज पर उपलब्ध है साथ ही इसे डेस्कटॉप व मोबाइल डिवाइसेज पर एक्सेस किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।