Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब लेकर आया नया ट्रांसलेशन टूल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2015 12:50 PM (IST)

    अपने प्‍लेटफार्म का विस्‍तार करते हुए यूट्यूब ने नये टूल्‍स की घोषणा की है जो इसके वीडियोज के विशाल खजाने के विवरण व टाइटल्‍स को अनेकों भाषाओं में अनुवाद कर दिखाएगी।

    अपने प्लेटफार्म का विस्तार करते हुए यूट्यूब ने नये टूल्स की घोषणा की है जो इसके वीडियोज के विशाल खजाने के विवरण व टाइटल्स को अनेकों भाषाओं में अनुवाद कर दिखाएगी।

    यूट्यूब के अनुसार अमेरिका से बाहर 80 प्रतिशत से अधिक वीडियो देखा जाता है और 60 प्रतिशत देश से बाहर।

    एंड्रायड यूजर्स के लिए YouTube Music एप


    लेकिन अनगिनत वीडियोज जो दर्शकों के लिए प्रासंगिक हैं, वो अनदेखे ही रह जाते हैं क्योंकि सर्च प्रोसेस में भाषा सीमित होती है। अब नये टूल के जरिए यूट्यूब अनेकों भाषाओं का सपोर्ट लेकर आया है।

    यूट्यूब तीन नयी सर्विसेज ऑफर कर रही है। वीडियोज बनाने वाले यूजर्स अब 76 भाषाओं में अपने टाइटल्स और डिस्क्रिप्शंस को ट्रांसलेट कर सकते हैं। इन भाषाओं में मंदारिन, फ्रेंच और स्पैनिश भी शामिल है।

    ‘वर्चुअल रियलिटी वीडियोज’ को सपोर्ट करेगा यू-ट्यूब एप

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें