Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘वर्चुअल रियलिटी वीडियोज’ को सपोर्ट करेगा यू-ट्यूब एप

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2015 04:37 PM (IST)

    यूट्यूब ने अपने एंड्रायड एप के लिए दो नये फीचर्स की घोषणा की है। नई टेक्‍नोलॉजी को अपना बड़ा प्‍लेटफार्म देते हुए ये नये फीचर्स वीडियो साइट के वर्चुअल रियलिटी के उपयोग का विस्‍तार करेगा।

    नई दिल्ली। यूट्यूब ने अपने एंड्रायड एप के लिए दो नये फीचर्स की घोषणा की है। नई टेक्नोलॉजी को अपना बड़ा प्लेटफार्म देते हुए ये नये फीचर्स वीडियो साइट के वर्चुअल रियलिटी के उपयोग का विस्तार करेगा।

    यह एप अब VR वीडियो को सपोर्ट करता है जो दर्शकों को 360 डिग्री के फिल्म्स देगा।इसे देखने के लिए यूजर को यूट्यूब एप पर वर्चुअल रियलिटी वीडियो को लेना होगा, VR मोड के लिए वीडियो के बटन को क्लिक करना होगा और फोन को अल्फाबेट इंक के कार्डबोर्ड डिवाइस पर रखने से यह एक गैजेट बन गया जो VR व्यूइंग एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Whatsapp से ऐसे करें YouTube वीडियो डाउनलोड, बनाये अपनी म्यूजिक गैलरी

    वर्चुअल रियलिटी कंटेंट के निर्माता कार्डबोर्ड व्यूअल के साथ उपयुक्त VR वीडियोज को सीधे यू-ट्यूब से अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब ने बताया कि यहां दर्जनों VR वीडियोज हैं जिसमें एक "Hunger Games" मूवीज का भी है। यूट्यूब ने यह भी घोषणा किया कि यूजर्स इसके वीडियोज के विशाल लाइब्रेरी को देख सकेंगे। यूट्यूब ने कहा कि ये वीडियोज IMAX theater स्क्रीन के वीडियोज की तरह ही होंगे।