एंड्रायड यूजर्स के लिए YouTube Music एप
थोड़ा समय लगा पर अंतत: YouTube Music आ गया है। गूगल ने घोषणा किया कि अब एंड्रायड व iPhone यूजर्स YouTube Music एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
थोड़ा समय लगा पर अंतत: YouTube Music एप आ गया है। गूगल ने घोषणा किया कि अब एंड्रायड व iPhone यूजर्स YouTube Music एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Whatsapp से ऐसे करें YouTube वीडियो डाउनलोड, बनाये अपनी म्यूजिक गैलरी
गानों का आनंद लेने के लिए यह एप यूट्यूब कस्टमाइजेशन के बाद मौजूद है और यह न केवल फीचर ऑफर करता है बल्कि बैकग्राउंड स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करता है। यानि आप इस एप से गानों का आनंद तब भी ले सकते हैं जब स्क्रीन लॉक हो और जेब में रखा हो।
‘वर्चुअल रियलिटी वीडियोज’ को सपोर्ट करेगा यू-ट्यूब एप
फिलहाल यह एप केवल अमेरिका में उपलब्ध है और भारत आने के बारे में अभी किसी तरह की सूचना नहीं है। दूसरी सर्विस गूगल म्यूजिक को तीन वर्ष पहले लांच किया गया था, यहां भी गानों का भंडार है, लेकिन अफसोस की यह अब तक भारत नहीं आ पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।