Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल को पछाड़ गूगल बना इस साल का सबसे लोकप्रिय Brand, वैल्यू में 24% की ग्रोथ

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 02:00 PM (IST)

    ब्रैंड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने अपने कॉम्पटीटर एप्पल को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है

    एप्पल को पछाड़ गूगल बना इस साल का सबसे लोकप्रिय Brand, वैल्यू में 24% की ग्रोथ

    नई दिल्ली। गूगल इस साल का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड बन चुका है। गूगल ने अपने कॉम्पटीटर एप्पल को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है। ब्रैंड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड है, जिसकी ब्रैंड वैल्यू साल 2017 में 109.4 बिलियन डॉलर यानि करीब 7194 अरब रूपये है। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो गूगल ने इस साल अपने ब्रैंड वैल्यू में 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि पिछले साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू 88.2 बिलियन डॉलर यानि करीब 5808 अरब रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2011 में एप्पल था नंबर 1 ब्रैंड:

    अगर साल 2011 की बात की जाए, तो एप्पल सबसे बड़ा ब्रैंड था। पिछले साल के मुकाबले गूगल का ऐड रेवेन्यू करीब 20 फीसदी कम हुआ है। आपको बता दें कि पिछले साल एप्पल ने आईफोन 7 लॉन्च किया था। हालांकि, दमदार होने के बावजूद भी यह दोनों फोन्स ज्यादा खास परफॉर्म नहीं कर पाए। जिसके चलते एप्पल की ब्रैंड वैल्यू गिरकर 145.9 बिलियन से 107 बिलियन डॉल रह गई।

    वहीं, अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स की बात की जाए, तो फेसबुक ने इस साल लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले साल फेसबुक की रैंक 17वीं थी। साथ ही चीन के टेक ब्रैंड अलीबाबा, वीचैट और टेनसेंट की वैल्यूच में बहुत ज्यादा ग्रोथ रही। अलीबाबा की वैल्यू में 94 फीसदी, वीचैट की वैल्यू में 103 फीसदी और टेनसेंट की वैल्यू में 124 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल की तरह इस साल भी अमेजन ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। इसकी ब्रैंड वैल्यू में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    यह भी पढ़े,

    ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 20 लाख होने पर एयरटेल दे रही फ्री इंटरनेट डाटा, जानिए कैसे मिलेगा

    एप्पल, गूगल, फेसबुक समेत 100 कंपनियां ट्रंप के खिलाफ पहुंचीं कोर्ट

    स्नैपडील पर मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम पर Big डिस्काउंट, 13 एमपी कैमरा है खासियत