Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 20 लाख होने पर एयरटेल दे रही फ्री इंटरनेट डाटा, जानिए कैसे मिलेगा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 12:41 PM (IST)

    एयरटेल के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है

    ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 20 लाख होने पर एयरटेल दे रही फ्री इंटरनेट डाटा, जानिए कैसे मिलेगा

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। इसी के चलते कंपनी ने Airtel Surprise देने की घोषणा की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके तहत यूजर्स को अतिरिक्त इंटरनेट डाटा और कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी जाएंगी। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल होम ब्रॉडबैंड के ग्राहकों को मुफ्त में अतिरिक्त मासिक डेटा टॉप अप मिलेगा और उन्हें इसके लिए कोई कीमत भी नहीं देनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा Airtel Surprise?

    Image result for airtel surprise gift

    आपके बता दें कि कंपनी सभी मौजूदा ब्रॉडबैंड यूजर्स को एक महीने के लिए अतिरिक्त डाटा टॉप-अप बिल्कुल फ्री देगी। इसके लिए यूजर्स को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इससे पहले एयरटेल ने VoLTE यानि वॉयस ओवर LTE तकनीक शुरु करने का फैसला किया है। खबरों की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस तकनीक का इस्तेमाल शुरु करने वाली है। VoLTE का इस्तेमाल देश के प्रमुख शहरों में शुरु किया जा सकता है। फिलहाल देश में केवल रिलायंस जिओ ही यह सेवा दे रही है। एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने बताया कि कंपनी आने वाले 12-18 महीनों में प्रमुख मार्किट और बड़े शहरों में VoLTE तकनीक की शुरुआत करने जा रही है। इससे एयरटेल नेटवर्क फ्यूचर प्रूफ बनेगा। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एयरटेल VoLTE सर्विस शुरु करती है तो वो रिलायंस जिओ को पीछे छोड़ देगी।

    ऐसे उठाएं इस ऑफर का फायदा

    Image result for airtel surprise

    एयरटेल Surprises ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को www.airtel.in/broadbandsurprises पर Login करना होगा और उन्हें 'Surprise' को अनलॉक करना होगा। इस प्रोसेस की जानकारी कंपनी ने दी। कंपनी ने बताया है कि अतिरिक्त मासिक इंटरनेट डाटा के अलावा ग्राहक Airtel Movies को भी मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। जानकारी दी गई है कि Airtel Movies में 10,000 लोकप्रिय हॉलीवुड और बॉलीवुड सिनेमा उपलब्ध हैं| इसी के साथ ग्राहक कई प्रीमियम टीवी शो का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

    क्या है VOLTE सर्विस?

    Volte का मतलब वॉयस ओवर एलटीई है। यानि 4G LTE नेटवर्क पर एचडी वॉयस कॉलिंग करना। अगर आप अपने स्मार्टफोन में एचडी वॉयस और वीडियो कॉल का लाभ उठाना चाहते है तो आपके स्मार्टफोन में VoLTE का होना जरूरी है।