Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एप्पल, गूगल, फेसबुक समेत 100 कंपनियां ट्रंप के खिलाफ पहुंचीं कोर्ट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 12:00 PM (IST)

    अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ करीब 100 दिग्गज कंपनियों ने अदालत का रुख किया है

    एप्पल, गूगल, फेसबुक समेत 100 कंपनियां ट्रंप के खिलाफ पहुंचीं कोर्ट

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 7 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ करीब 100 दिग्गज कंपनियों ने अदालत का रुख किया है। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल और फेसबुक शामिल हैं। इन कंपनियों का कहना है कि ट्रंप के विवादास्पद आदेश से उनका कारोबार प्रभावित होगा। साथ ही यह अमेरिकी संविधान और आव्रजक कानून के भी खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेडरल अपीलीयी अदालत में रविवार को दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार अमेरिका में प्रवेश करने के नियमों में अचानक किए गए बदलाव से अमेरिकी कंपनियों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इस दस्तावेज का समर्थन ट्विटर, नेटफ्लिक्स, उबेर, स्नैपचैट की भागीदार स्नैप और इंटेल ने भी किया है। कंपनियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के प्रतिबंधों से अमेरिका की अर्थव्यवस्था टूट सकती है। हालांकि, इस पर ट्रंप प्रशासन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन कंपनियों की अपील पर इसी हफ्ते सुनवाई होगी।

    इस बीच अदालत ने अमेरिकी सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की याचिका के पक्ष में फैसला देने से इनकार कर दिया है। कंपनियों के इस प्रस्ताव के पक्ष में फेसबुक, ईबे और इंटल के साथ-साथ गैर तकनीकी कंपनी लेवी स्ट्रॉस और चोबानी भी शामिल हैं।