Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 7 को कड़ी चुनौती देने इस साल स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होगा Google Pixel 2

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 04:00 PM (IST)

    गूगल इस साल के अंत में अपने पिक्सल स्मार्टफोन के अगले वर्जन को बाजार में लॉन्च करेगा

    iPhone 7 को कड़ी चुनौती देने इस साल स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होगा Google Pixel 2

    नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी गूगल ने पिछले साल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस दिया गया था। जिसके बाद अब यह खबरें आ रही हैं, कि कंपनी पिक्सल 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। टेकक्रंच डॉट कॉम ने गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर) रिक ओस्टरलो के हवाले से बताया, “यह डिवाइस अपने अगले चरण में भी एक प्रीमियम डिवाइस होगा और कंपनी का इसका कम मूल्य वाला संस्करण उतारने का कोई इरादा नहीं है”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल इस साल के अंत में अपने पिक्सल स्मार्टफोन के अगले वर्जन को बाजार में लॉन्च करेगा। यह जानकारी कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ऑस्तरलो ने स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (MWC 2017) में दी। गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट की ब्रांडिंग करेगा। कुछ चुनिंदा मीडिया के लोगों के साथ बैठक में ऑस्तरलो ने कहा है कि गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के अगले वर्जन को इस साल के अंत में बाजार में उतारा जाएगा। इंडस्ट्री में हर साल एक नया फोन बाजार में उतारने का चलन चल रहा है।

    तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि हम इस साल के अंत में नया फोन ला रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फोन को लॉन्च करने के लिए किसी तय समय सीमा का खुलासा नहीं किया। मगर, यह जरूर कहा कि आप इस साल पिक्सल के उत्तराधिकारी के लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं। गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिक्सल 2 स्मार्टफोन को भी इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

    ऑस्तरलो ने यह भी खुलासा किया कि गूगल की योजना बजट पिक्सल स्मार्टफोन को शुरू करने की नहीं है। उन्होंने कहा कि पिक्सल हैंडसेट के आगामी वर्जन भी प्रीमियम ही रहेंगे। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस बार गूगल अपना खुद का हैंडसेट बनाएगा या OEM टाई-अप ही करेगा।

    यह भी पढ़े,

    HTC U Ultra स्मार्टफोन की बिक्री भारत में हुई शुरू, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत 

    रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें

    भारत के पास सितंबर महीने में होगी अपनी मोबाइल कांग्रेस

    comedy show banner