Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U Ultra स्मार्टफोन की बिक्री भारत में हुई शुरू, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 03:10 PM (IST)

    एचटीसी यू अल्ट्रा का 64 जीबी वेरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है

    HTC U Ultra स्मार्टफोन की बिक्री भारत में हुई शुरू, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत

    नई दिल्ली। ताईवान का स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन यू अल्ट्रा की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इस फोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये है। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीट कर दी है। कंपनी ने भारत के ट्विटर हैंडसल से यू अल्ट्रा की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें लिखा है कि एचटीसी यू अल्ट्रा यहां है। अपना फोन यहां से खरीदें। यह फोन सैफायर ब्लू और ब्रिलियंट ब्लैक कलर में मिल रहा है। आपको बता दें फिलहाल इस फोन का 64 जीबी वेरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U Ultra के फीचर्स:

    इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एलसीडी क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128जीबी से लैस है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में अल्ट्रापिक्सल मोड दिया गया है।

    इसमें क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 26 घंटे तक का टॉक टाइम और 13 दिनों तक के स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है। इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी कनेक्ट और यूएसबी 3.1 जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें

    भारत के पास सितंबर महीने में होगी अपनी मोबाइल कांग्रेस

    एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार प्लान, 345 रुपये में मिल रहा 28 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल 

    comedy show banner