Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल लेंस को पिक्सल स्मार्टफोन में किया जाएगा पेश, जानें कैसे करता है काम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 01:48 PM (IST)

    जल्द ही पिक्सल स्मार्टफोन्स में गूगल लेंस पेश किया जाने की उम्मीद है

    Hero Image
    गूगल लेंस को पिक्सल स्मार्टफोन में किया जाएगा पेश, जानें कैसे करता है काम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल जल्द ही पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लेंस टूल लाने की तैयारी में है। इसे गूगल अस्सिटेंट के अपडेट के तौर पर लाया जाएगा। इस बात की घोषणा कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में की है। इसे सबसे पहले मई में आयोजित हुई I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था। यह लेंस एक कंप्यूटर विजन सिस्टम की तरह काम करता है जिससे पिक्सल फोन का कैमरा किसी ऑब्जेक्ट पर फोकस कर उसकी रियल टाइम जानकारी देने में सक्षम होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां उपलब्ध होगा गूगल लेंस:

    गूगल लेंस को पिछले महीने पिक्सल 2 लॉन्च के समय गूगल फोटोज के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब गूगल ने बताया है कि इसे जल्द ही गूगल अस्सिटेंट के बिल्ट-इन फीचर के तौर पर अमेरिका, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत और सिंगापोर में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल यह लेंस यूजर के आस-पास के सभी ऑब्जेक्ट को पहचानने में असमर्थ है। गूगल ने कहा है कि इसका इस्तेमाल फिलहाल आसान चीजों को पहचानने में किया जा सकता है।

    किन ऑब्जेक्ट्स को पहचान सकता है गूगल लेंस?

    यह लेंस टेक्सट को पहचान सकता है। उदाहरण के तौर पर: जब आप किसी बिजनेस कार्ड से किसी टेक्सट को सेव करते हैं, किसी पोस्टर से यूआरएल को सेव करते हैं या फिर गूगल मैप से किसी एड्रेस को सेव करते हैं आदि। यह लेंस किसी लिखे हुए लैंडमार्क को भी पहचान सकता है। इसके साथ ही यह लेंस बारकोड और क्यूआर स्कैनर के तौर पर भी काम करता है। गूगल ने कहा है कि जैसे-जैसे यह लेंस यूजर के आस-पास के वातावरण को समझने लग जाएगा वैसे-वैसे यह कई ऑब्जेक्टस को पहचानने लगेगा।

    यह भी पढ़ें:

    नोकिया के इन स्मार्टफोन्स पर जियो दे रहा 100 जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा

    एप्पल वर्ष 2018 में पेश कर सकता है ड्यूल-सिम सपोर्ट आईफोन: रिपोर्ट

    37000 में आइफोन-7 और 33000 में वनप्लस 5T: जाने कौन ज्यादा बेहतर