Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल वर्ष 2018 में पेश कर सकता है ड्यूल-सिम सपोर्ट आईफोन: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 11:00 AM (IST)

    अब एक नई रिपोर्ट में कुओ ने कहा है कि अगले वर्ष लॉन्च होने वाले आईफोन्स में से कम से कम एक फोन में क्वालकॉम का मॉडम दिया गया होगा

    Hero Image
    एप्पल वर्ष 2018 में पेश कर सकता है ड्यूल-सिम सपोर्ट आईफोन: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। केजीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने अमेरिका की कंपनी एप्पल के अगले फोन को लेकर कई जानकारियां दी हैं। इन्हें वर्ष 2018 में पेश किया जा सकता है। पिछले महीने कुओ ने कहा था कि कंपनी अगले वर्ष तीन आईफोन लॉन्च कर सकती है। ये सभी फोन्स आईफोन एक्स के डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाए जाने की उम्मीद है। अब एक नई रिपोर्ट में कुओ ने कहा है कि इनमें से कम से कम एक फोन में क्वालकॉम का मॉडम दिया गया होगा। साथ ही तीनों फोन्स ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वालकॉम भी एप्पल को सप्लाई करेगा मॉडम:

    कुओ की नई रिपोर्ट उस खबर के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि एप्पल मॉड्मस के लिए इंटेल से बात कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्वालकॉम के साथ एप्पल के कुछ कानूनी विवाद चल रहे थे। हालांकि, अब कुओ ने बताया है कि इन विवादों के बावजूद भी क्वालकॉम एप्पल को मॉडम सप्लाई करेगा। ये सभी मॉडम लिमिटेड ही होंगे। साथ ही यह भी बताया कि इंटेल एप्पल को 70 से 80 फीसद मॉडम सप्लाई करेगा और बाकी के मॉडम क्वालकॉम सप्लाई करेगा।

    आईफोन में दिए जाएंगे इंटेल और क्वालकॉम मॉडम:

    कुओ ने बताया कि वर्ष 2018 में लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल्स में इंटेल का XMM 7560 और क्वालकॉम का Snapdragon X20 मॉडम दिया गया होगा। ये दोनों ही 4x4 MIMO तकनीक को सपोर्ट करेगी जो ज्यादा फास्ट एलटीई ट्रांसमिशन स्पीड देने में सक्षम है। साथ ही ये फोन्स ड्यूल-सिम ड्यूल स्टैंडबाय और ड्यूल एलटीई से लैस होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब एप्पल ड्यूल-सिम सपोर्ट देगा।

    यह भी पढ़ें:

    37000 में आइफोन-7 और 33000 में वनप्लस 5T: जाने कौन ज्यादा बेहतर

    जियो को टक्कर देने के लिए एयरसेल ने 93 रुपये में पेश किया नया डाटा और कॉलिंग प्लान

    भारत में 95.83 करोड़ हुई मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या, जानें कौन सी कंपनी रही टॉप पर