Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G इंटरनेट ड्रोंस की टेस्‍टिंग कर रहा गूगल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2016 10:37 AM (IST)

    ग्‍लोबल सर्च इंजन गूगल हाई-स्‍पीड 5G इंटरनेट ड्रोंस की टेस्‍टिंग कर रहा है। अपने नये प्रोजेक्‍ट 'SkyBender' के जरिए इंटरनेट कनेक्‍टविटी को पूरी दुनिया में उपलब्‍ध कराने की योजना बनायी गयी है।

    न्यू मेक्सिको में स्पेसपोर्ट अमेरिका में सीक्रेट प्रोजेक्ट के तहत ग्लोबल सर्च इंजन गूगल हाई-स्पीड 5G इंटरनेट ड्रोंस की टेस्टिंग कर रहा है। SkyBender कोडनेम वाले प्रोजेक्ट में अधिक उंचाई वाले ड्रोंस के जरिए इंटरनेट कनेक्टविटी को पूरी दुनिया में उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है। गार्जियन के एक रिपोर्ट के अनुसार स्पेसपोर्ट अमेरिका व गूगल प्रोजेक्ट मैनेजर्स के बीच इमेल्स की अदला बदली की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोजेक्ट SkyBender को गूगल के एक्सेस टीम का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें कंपनी का प्रोजेक्ट Loon भी शामिल है। मिलीमीटर वेव्स के प्रयोग के लिए सभी ड्रोंस में अनेकों प्रोटोटाइम ट्रांसिवर्स लगे हैं जो गूगल के द्वारा टेस्ट किये जा चुके हैं। ये उच्च फ्रिक्वेंसी के मिलीमीटर वेव्स मौजूदा जेनरेशन 4G LTE सिस्टम से 40 गुना अधिक तेज है। यह नेक्स्ट जेनरेशन 5G वायरलेस इंटरनेट कनेक्टीविटी का रास्ता बना सकती है।

    गूगल के प्रोजेक्ट Loon की योजना है कि गुब्बारों के जरिए वायरलेस इंटरनेट एक्सेस की डिलीवरी हो सके। नया प्रोजेक्ट SkyBender के बारे में अभी कंपनी के जरिए आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। ऐसा कहा जा रहा है कि SkyBender यदि वास्तव में काम करने लग जाता है तो हाई-स्पीड 5G वायरलेस इंटरनेट दूर का सपना नहीं रह जाएगा।

    एक मिनट के लिए google.com के खरीदार को गूगल ने दिया ‘रिवार्ड’