Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल की नई मुहिम: इंटरनेट से जुड़ें ज्‍यादा से ज्‍यादा भारतीय

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 04:42 PM (IST)

    भारत के इंटरनेट सर्विस व भारतीय इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए आज नई दिल्ली में गूगल द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में गूगल इंडिया के हेड राजन आनंदन ने मौजूदा लोगों व मीडिया को सम्बोधित किया और अपने विचार से अवगत कराया।

    नई दिल्‍ली। भारत के इंटरनेट सर्विस व भारतीय इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए आज नई दिल्ली में गूगल ने एक कांफ्रेंस आयोजित किया। 'इंडियन लैंग्‍वेज इंटरनेट अलायंस' नामक इस कांफ्रेंस में गूगल इंडिया के हेड राजन आनंदन ने मौजूदा लोगों व मीडिया को सम्बोधित किया और अपने विचार से अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांफ्रेंस के दौरान राजन ने अपने संबोध्‍ान में भारतीय इंटरनेट यूजर्स पर खासा महत्‍व दिया। उन्होंने कहा, "गूगल कंपनी भारत को विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट के रूप में देखती है व वह जल्द ही इसे सफलता के शिखर पर पहुंचाएंगे।"

    राजन ने सम्मेलन में भारतीय इंटरनेट यूजर्स व भारतीय भाषाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी भाषा इस्तेमाल करने वाले तकरीबन सभी यूजर्स आज इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सभी यूजर्स मोबाइल के माध्यम से भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन भारत में ज्यादातर यूजर्स अंग्रेजी भाषा में कुशल नहीं होते हैं जिस पर ध्यान देना हमारे लिए काफी जरूरी है।

    इंटरनेट इस समय सभी भारतीयों यूजर्स के लिए लाभदायक वस्तु है। न केवल अंग्रेजी भाषा जानने वाले बल्कि हिंदी भाषा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी काम आता है।

    राजन ने बताया कि आज जानकारी का उत्तम स्रोत कहे जाने वाले प्रोजेक्ट विकीपिडिया पर तकरीबन पेज 22,000 हिंदी भाषा में हैं ताकि भारतीय यूजर्स इसका उपयोग कर सकें। यह देखते हुए हम महसूस करते हैं कि भारत में लोगों को इंटरनेट पर लाने का सबसे अच्छा तरीका है उनकी पसंद का कंटेंट बनाना यानि कि भारतीय भाषाओं को लाना।

    राजन का कहना है कि आज 400 मिलियन भारतीय अंग्रेजी भाषा की बजाय हिंदी भाषा की ज्यादा समझ रखते हैं। उन्होंने सम्मेलन के दौरान सबके सामने अपना लक्ष्य साझा किया कि किस तरह से वे वर्ष 2017 तक इंटरनेट पर 500 मिलियन नए यूजर्स लाना चाहते हैं। अगले तीन सालों में गूगल 300 मिलियन यूजर्स बनाने की कोशिश करेगा जिसका काम आसानी से पूरा हो जाने की संभावना भी है।

    सम्मेलन के दौरान गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष अमित सिंघल ने अपने प्रोजेक्ट ‘सर्च’ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि गूगल पिछले 14 सालों से ‘सर्च’ पर काम कर रहा है। अमित ने बताया कि यह सर्च भविष्य में सबसे ज्यादा मोबाइल के माध्यम से किया जाएगा। विश्व भर में लोग अब ज्यादातर मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट चला रहे हैं।

    सम्मेलन में इंटरनेट व लोगों कि जिंदगी को जोड़ा गया। यह हमारी जिंदगी को बहुत सरल बनाता है और ऐसा करने में गूगल का बहुत बड़ा योगदान है। उदाहरण के तौर पर आज एक किसान भी सभी लेटेस्ट तकनीकों को अपना रहे हैं, उन्हें सीख रहे हैं, लेकिन इन तकनीकों को उनके लिए अनुकूलित बनाना जरूरी है जिसमें भाषा का व कंटेंट का बहुत अहम मुद्दा है।

    सम्मेलन में गूगल की नई वेबसाइट hindiweb.com की भी चर्चा की गई जिई जल्द ही कंपनी द्वारा लांच किया जा सकता है। यह गूगल के लिए एक महत्वपूर्ण अलायंस के रूप में माना जाएगा।

    यह एक अकेला ऐसा माध्यम होगा जहां आप ढेरों चीजें प्राप्त कर सकेंगे, जैसे कि पढ़ने से लेकर तस्वीरें देखने तक और यहां तक कि बैंकिंग जैसे कार्यों के लिए भी।

    पढ़ें : फ्लिपकार्ट पर ‘कमिंग सून’ के टैग के साथ आया गूगल नैक्सस6

    पढ़ें : लावा आयरिस फ्यूल50 लांच , कीमत केवल 7,799 रुपये