Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर ‘कमिंग सून’ के टैग के साथ आया गूगल नैक्सस6

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 03:02 PM (IST)

    गूगल का बेहतरीन फैबलेट ‘नैक्सस6’ भारत आ गया है। ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट पर गूगल नैक्सस6 को लिस्ट कर दिया गया है, पर ‘कमिंग सून’ यानि जल्द ही उपलब्ध होने के टैग के साथ।

    नई दिल्‍ली गूगल का बेहतरीन फैबलेट ‘नैक्सस6’ भारत आ गया है। ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट पर गूगल नैक्सस6 को लिस्ट कर दिया गया है, पर ‘कमिंग सून’ यानि जल्द ही उपलब्ध होने के टैग के साथ।

    फिलहाल कंपनी द्वारा नैक्सस6 की भारत में कीमत व उपलब्धता की कोई सूचना नहीं दी गई है। फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया नैक्सस6 32जीबी इंटरनल मेमोरी वाला है। इसके साथ ही यह फैबलेट केवल गूगल प्ले व फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा या फिर इसे अन्य स्रोतों से भी उपलब्ध कराया जाएगा यह भी नहीं बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल के नैक्सस6 से पहले नैक्सस9 को भी इसी तरह से ‘कमिंग सून’ के टैग के साथ लिस्ट किया गया था लेकिन कंपनी द्वारा इसकी कीमत जरूर बताई गई थी जो कि 28,900 रुपये है।

    यदि अमेरिका में नैक्सस6 की कीमत की बात करें तो इसका 32जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 649 डॉलर (तकरीबन 40,000 रुपये) का मिल रहा है और 64जीबी स्टोरेज मॉडल 699 डॉलर (तकरीबन 43,000 रुपये) का है। लेकिन भारत में इसकी क्या कीमत होगी इसका खुलासा करना अभी बाकी है।

    गूगल नैक्सस6 की विशेषताओं पर गौर करें तो इस फैबलेट में 5.96 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, 1440x2560 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2.7 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन805 प्रोसेसर व 3जीबी रैम है। इस फैबलेट को 32जीबी व 64जीबी के स्टोरेज वाले दो वै‍रिएंट में लांच किया गया है।

    अन्य विशेषताओं में यह गूगल नैक्सस6 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे, 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे व 3,220 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी द्वारा नैक्सस6 में लेटेस्ट एंड्रायड ‘एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप’ डाला गया है।

    पढ़ें: जल्‍द ही लांच होगा वनप्‍लस वन का 64 जीबी वैरिएंट

    पढ़ें: स्‍मार्टफोन जगत की एलसीडी व एमोल्‍ड स्‍क्रीन तकनीक, आप किसे चुनेंगे?