Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा आयरिस फ्यूल50 लांच , कीमत केवल 7,799 रुपये

    By Abhishake PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 01 Nov 2014 02:28 PM (IST)

    स्मार्टफोन कंपनी लावा ने एक नया स्मार्टफोन ‘आयरिस फ्यूल50’ लांच किया है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी बैटरी पॉवर ना केवल हर रूप से सक्षम है बल्कि इसकी कार्यक्षमता आपको चौकाने वाला बैकअप प्रदान करेगी।

    स्मार्टफोन कंपनी लावा ने एक नया स्मार्टफोन ‘आयरिस फ्यूल50’ लांच किया है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी बैटरी पॉवर ना केवल हर रूप से सक्षम है बल्कि इसकी कार्यक्षमता आपको चौकाने वाला बैकअप प्रदान करेगी।

    केवल 7,799 रुपये की कीमत वाले लावा आयरिस फ्यूल50 स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। पूरी स्मार्टफोन मार्केट में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें जरूरी विशेषताएं होने के साथ-साथ इतने ज्यादा पॉवर वाली बैटरी मौजूद हो।

    कंपनी का कहना है कि लावा आयरिस फ्यूल50 स्मार्टफोन की 3,000 एमएएच की बैटरी आपको 13 घंटो का टॉकटाइम व तकरीबन 360 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है और वो भी 3जी नेटवर्क पर। ताज्जुब है कि इस फोन की बैटरी मार्केट में मौजूद बेहतरीन स्मार्टफोन जियाओमी रेडमी 1एस (2,000एमएएच), मोटो ई (1,980 एमएएच) व जेनफोन5 (2,110 एमएएच) के बैटरी पॉवर को टक्कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी के अलावा अन्य विशेषताओं की बात करें तो लावा आयरिस फ्यूल50 स्मार्टफोन में 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले, एंड्रायड 4.4 किटकैट, डुअल-सिम सपोर्ट, 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम व 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है।

    इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के संदर्भ में यह फोन 3जी, जीपीआरएस, ऐज, वाइ-फाइ, माइक्रो यूसबी व ब्लूटूथ जैसे ऑप्शंस से लैस है। इस फोन का वजन 160 ग्राम है व कंपनी के अनुसार इसे एक-दो दिनों में भारतीय बाजार में काले रंग के मॉडल में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि वो लावा आयरिस फ्यूल50 स्मार्टफोन के बाद अब इसी लावा आयरिस फ्यूल स्मार्टफोन सीरीज में जल्द ही और नए स्मार्टफोन लांच करेगी। इसका मतलब है अब लावा कंपनी अपने ग्राहकों को एक के बाद एक लंबी बैटरी पॉवर वाले स्मार्टफोन की सुविधा प्रदान करेगी।

    पढे : गूगल हैंगआउट्स में आ रहा है बदलाव, जानिये क्या