Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने ICC चैंपियन ट्रॉफी के जश्न में बनाया डूडल, यूजर्स खेल पाएंगे क्रिकेट भी

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 01:16 PM (IST)

    1 जून से ICC चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है, जिसके तहत गूगल ने अपने होम पेज पार बेहतरीन डूडल को पेश किया है

    गूगल ने ICC चैंपियन ट्रॉफी के जश्न में बनाया डूडल, यूजर्स खेल पाएंगे क्रिकेट भी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल अपने डूडल के जरिये 1 जून से शुरू होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी को सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर गूगल ने यूजर्स को बेहतरीन डूडल का तोहफा दिया है। इस बार के डूडल में क्लिक करने पर इसमें सर्च रिजल्ट नहीं आता बल्कि इसमें यूजर क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि यूजर गूगल के डूडल में जा कर क्रिकेट को खेल सकते हैं। डूडल में क्लिक करते ही इसमें गेम शुरू हो जाएगा। गूगल ने दावा किया है कि यह गेम स्लो नेटवर्क पर भी काम करता है। आपको बता दें कि, गुरुवार से शुरू होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है खास इस बार के डूडल में?

    जैसा की हम सभी जानते हैं कि गूगल खास अवसर पर अपने होम पेज पर एक डूडल बनाता है। जिसमें उस अवसर से जुड़े सर्च रिजल्ट दिखता है। इस बार भी गूगल ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी को सेलिब्रेट कर रहा है। जिसमें गूगल ने अपने होम पेज पर एक डूडल बनाया है जो बेहद खास है। आपको बता दें कि इस अवसर पर यूजर डूडल में क्लिक कर के क्रिकेट गेम को खेल सकते हैं।

    इस गेम का कैसे खेले?

    इसमें यूजर को विपक्षी टीम घोंघ के खिलाफ खेलना होगा। आपको बता दें कि, इसमें बैट्समैन झींगुर है और फील्डर्स घोंघे हैं। इसमें सामने से बॉल आने पर यूजर को सही समय पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही बैट घूम कर बॉल को हिट करेगा। इसेक अलावा आप इसमें दौड़ कर रन भी ले सकते है और छक्के भी मार सकते हैं। जैसे-जैसे रन बनेगा स्कोर ऊपर जुड़ता हुआ दिखेगा। आपको बता दें कि अगर आपने बॉल को हित कारने से चूक गए तो आउट हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    इस स्मार्टफोन की बिक्री हुई आज से शुरू, साथ मिलेगा इंटरनेट ऑफर

    सावधान, गूगल क्रोम यूजर्स की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं हैकर्स

    वनप्लस 5 होगा Thinnest Flagship फोन, कंपनी के CEO ने की पुष्टि