Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्मार्टफोन की बिक्री हुई आज से शुरू, साथ मिलेगा इंटरनेट ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 01:01 PM (IST)

    अमेजन पर शाओमी रेडमी 4ए की सेल चल रही है। इस फोन को 5,998 रुपये में खरीदा जा सकता है

    इस स्मार्टफोन की बिक्री हुई आज से शुरू, साथ मिलेगा इंटरनेट ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के रेडमी 4ए की सेल शुरु हो चुकी है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। यूजर्स को इस फोन के साथ आइडिया का ऑफर भी मिल रहा है। यूजर्स को 343 रुपये के रिचार्ज पर रोज 1 जीबी डाटा और 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। यह ऑफर 30 मार्च 2017 से 30 जून 2017 तक उपलब्ध है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 5,998 रुपये है। अगर ग्राहक कम कीमत में एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी 4ए के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    सावधान, गूगल क्रोम यूजर्स की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं हैकर्स

    वनप्लस 5 होगा Thinnest Flagship फोन, कंपनी के CEO ने की पुष्टि

    भारत के लिए 5जी टेक्नोलॉजी में कदम रखना होगा मुश्किल