प्रधानमंत्री मोदी के टाउनहॉल सेशन के लिए पोस्ट करें अपने सवाल
फेसबुक के हेडक्वार्टर में रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाउनहॉल मीटिंग के िलए फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने लोगों से सवाल पोस्ट करने की मांग की है।
फेसबुक के हेडक्वार्टर में रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाउनहॉल मीटिंग के िलए फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने लोगों से सवाल पोस्ट करने की मांग की है।
अपने फेसबुक पेज के एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों पर कम्युनिटीज कैसे एक साथ काम कर सकती है इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और मैं बात करेंगे।’
Facebook यूजर्स को किया जा रहा फेक Unlike बटन से गुमराह
जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सवाल पोस्ट करने को कहा है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जितना संभव हो सकेगा वे इस मीटिंग के दौरान इन सवालों पर बात करेंगे।
यह टाउनहॉल सेशन भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू होगा और इसे जुकरबर्ग के फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा।
फेसबुक यूजर्स द्वारा कई सवाल पोस्ट कर दिए गए हैं और इन सवालों में अधिकांश आरक्षण से जुड़े विवाद से संबंधित है। अन्य सवाल विकास, यूनिवर्सल इंटरनेट एक्सेस, सेंशरशिप, नेट न्यूट्रलिटी और महिला अधिकारों से संबंधित है।
Facebook ने internet.org को दिया नया नाम ‘फ्री बेसिक’
इसके अलावा इसमें पोर्नोग्राफी और जाति के बारे में भी कमेंट्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।