Facebook यूजर्स को किया जा रहा फेक Unlike बटन से गुमराह
Scammers यूजर्स को फेक Facebook Unlike बटन के जरिये पैसों व उनके कंप्यूटर में गलत कोड डाउनलोड करने आदि कार्यों के लिए गुमराह करने की कोशिश कर रहे है| सिक्योरिटी ब्लॉग्स के अनुसार ऐसे कई विज्ञापन देखने को मिले हैं जो यूजर्स को Unlike बटन के प्रयोग करने का मौका
Scammers यूजर्स को फेक Facebook Unlike बटन के जरिये पैसों व उनके कंप्यूटर में गलत कोड डाउनलोड करने आदि कार्यों के लिए गुमराह करने की कोशिश कर रहे है| सिक्योरिटी ब्लॉग्स के अनुसार ऐसे कई विज्ञापन देखने को मिले हैं जो यूजर्स को Unlike बटन के प्रयोग करने का मौका प्रदान करने की बात कर रहे हैं|
कई लोग यह सोचने लगे की यूजर्स की Unlike बटन को लेकर उठ रही मांग के बाद Mark Zuckerberg अब Facebook में Unlike का नया फीचर लेकर आ रहे हैं, जबकि Zuckerberg के अनुसार इस तरह के विकल्प के होने पर अपवोटिंग और डाउनवोटिंग सिस्टम को बढ़ावा मिल सकता है,इसलिए अभी Facebook पर ऐसे किसी फीचर की कोई योजना नहीं है|
इसके बावजूद भी Unlike बटन का इंतजार करने वाले यूजर्स को गुमराह करने का Scammers को मौका मिल गया| यह स्कैम ट्रिक यूजर को पेज लाइक करने और उसे अपने दोस्तों से शेयर करने को कहती है| साथ ही इस तरह का स्कैम यूजर्स को बताता है की Unlike बटन का फीचर केवल Invite द्वारा प्राप्त किया जा सकता है|
एक सिक्योरिटी ब्लॉग ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा की Facebook जब भी इस तरह की सेवा प्रदान करेगा तो यूजर्स को थर्ड-पार्टी साइट्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो Facebook में Unlike बटन का फीचर इन दिनों तो केवल एक अफवाह का हिस्सा है| Facebook जब भी इस तरह का कोई फीचर लाएगा तो उसे आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।