Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स और लावा के साथ पार्टनरशिप में बीएसएनएल ला सकती है 2000 रुपये का फीचर फोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 02:00 PM (IST)

    जियो और एयरटेल के बाद अब जल्द ही बीएसएनएल भी 4जी फीचर फोन लॉन्च कर सकती है

    Hero Image
    माइक्रोमैक्स और लावा के साथ पार्टनरशिप में बीएसएनएल ला सकती है 2000 रुपये का फीचर फोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कम कीमत में फीचर फोन लॉन्च करने के लिए भारतीय फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स और लावा से साझेदारी कर सकती है। इस फीचर फोन की कीमत 2,000 रुपये हो सकती है। खबरों की मानें तो यह फोन बंडल टैरिफ प्लान के साथ अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर फोन के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बीएसएनएल का कहना?

    बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, “हमारी रणनीति फोन में खुद के उपकरणों का इस्तेमाल करने की है। साथ ही हम कोशिश करेंगे कि यह आने वाले महीने में ही पेश किया जाए। वहीं, आप विभिन्न ब्रैंडों को भी देख पाएंगे।” साथ ही यह कहा, “हम लावा और माइक्रोमैक्स जैसे उपकरण निर्माताओं के साथ मिलकर सह-ब्रैंडेड फीचर फोन के साथ ही पैकेज मॉडल तैयार कर रहे हैं।” इस मामले को लेकर माइक्रोमैक्स और लावा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

    एयरटेल भी लॉन्च करेगी 4जी फोन:

    इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा की टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल, फोन मेकर्स के साथ अपने नए 'कम कीमत के 4G इनेबल फोन' पर कार्य शुरू करेगी। विट्टल ने कहा- “हमारा डिवाइसेज को सब्सिडी देने का कोई इरादा नहीं है। सब्सिडी देने और बंडलिंग में एक बड़ा अंतर होता है। हम ऐसे फोन के क्षेत्र में कई सालों से कर रहे हैं। हम बंडलिंग पर आगे भी काम करते रहेंगे।।” रिपोर्ट में आगे कहा गया की कंपनी मार्च 2018 तक VoLTE 4G वॉयस सेवा भी लेकर आएगा।

    यह भी पढ़ें:

    मोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट

    पानी की बोतल से करें फोन की वायरलेस चार्जिंग, जानें कीमत

    एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करने पर मिल रहा 60GB फ्री डाटा, जानें कैसे