Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करने पर मिल रहा 60GB फ्री डाटा, जानें कैसे

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 11:35 AM (IST)

    एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 60GB फ्री डाटा ऑफर लाया है| इसी के साथ जानें हाल ही में वोडाफोन, बीएसएनल, आदि द्वारा पेश किए गए प्लान्स की डिटेल्स

    एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करने पर मिल रहा 60GB फ्री डाटा, जानें कैसे

    नई दिल्ली(जेएनएन)| भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल मॉनसून ऑफर के खत्म होने के बाद नया फ्री डाटा ऑफर लेकर आई है| इस नए ऑफर में एयरटेल अपने यूजर्स को 60GB तक फ्री डाटा दे रही है| यह डाटा एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड और इनस्टॉल करने पर मिलेगा| इसके अंतर्गत टेलीकॉम ऑपरेटर लाइव टीवी सेवा भी उपलब्ध करा रहा है| एयरटेल ने अपने पहले के प्लान के हिसाब से डबल डाटा ऑफर किया है| पहले के प्लान में तीन महीने की वैलिडिटी के साथ 30GB डाटा मिलता था| वहीं, अब डाटा डबल हो कर 60GB और वैलिडिटी 6 महीनों की हो गई है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हैं प्लान की डिटेल्स:

    एयरटेल 6 महीनों तक हर महीने 10GB डाटा दे रहा है| यानि की कुल मिला कर 6 महीनों के लिए 60GB फ्री डाटा दिया जा रहा है| हालांकि, इस डाटा ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक टास्क करना होगा:

    •  अगर आप एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर है तो MyAirtel एप को डाउनलोड कर के ओपन करें|
    •  इसमें अब आपको फ्री डाटा क्लेम करने के लिए नया बैनर दिखाई देगा|
    •  बैनर पर क्लिक करें| इसके बाद दिए गए निर्देशों को फॉलो करें|
    •  टास्क यह है की आपको एयरटेल टीवी APK डाउनलोड कर, इसे अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा|
    •  अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आपका डाटा 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा|

    एयरटेल की ही तरह अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी सितम्बर महीने की शुरुआत में डाटा प्लान्स पेश किए थे| आइए जानें इनकी प्लान डिटेल्स:

    वोडाफोन ऑफर डिटेल्स:

    वोडाफोन अपने कोलकाता के यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है। कंपनी 396 रुपये के रिचार्ज में 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान कर रही है। इसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगी। इसी के साथ 1GB प्रति दिन डाटा लिमिट के साथ 84GB डाटा भी दिया जा रहा है। यह ऑफर पुराने उपभोक्ताओं के लिए भी मान्य है।

    वोडाफोन के ही एक अन्य ऑफर में दिल्ली के उपभोक्ताओं को 96 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में यूजर्स को 10GB डाटा दिया जा रहा है। इस डाटा में यूजर्स को 8GB 4G डाटा और 2GB 4G/3G डाटा दिया जा रहा है।

    आइडिया की ऑफर डिटेल्स:

    भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया अपने केरल यूजर्स के लिए ऑफर लेकर आई है। कंपनी सेलेक्ट यूजर्स के लिए तीन प्लान लेकर आई है। इन तीन प्लान की कीमत 397, 304 और 201 रुपये है।

    397 रुपये के प्लान में आइडिया यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 84GB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB प्रति दिन डाटा सीमा दी गई है।
    304 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 28GB डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इस प्लान के अंतर्गत 1GB प्रति दिन डाटा यूसेज की सीमा है।
    अंत में, 201 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1GB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी है।

    बीएसएनएल ऑफर डिटेल्स:

    बीएसएनएल ने अपने मौजूदा प्लान्स को अपडेट किया है। कंपनी के Triple ACE प्लान की कीमत 333 रुपये है। इसकी वैधता 90 दिनों की थी जिसे अब 56 दिन कर दिया गया है। इसके साथ ही Chaukka प्लान की कीमत 444 रुपये है। इसमें पहले 90 दिनों की वैधता के साथ 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता था। वहीं, अब डाटा को कम कर 2 जीबी प्रतिदिन कर दिया गया है। यह बदलाव केवल साउथ जोन के लिए ही किए गए हैं।

    हाल ही में कंपनी ने नेहले पे दहला प्लान में भी बदलाव किए थे। इसकी कीमत 395 रुपये है। इसकी वैधता को 71 दिनों से घटाकर 56 दिन किया गया था। लेकिन एक बार फिर से इसकी वैधता 71 दिन (पूरे भारत में) कर दी गई है। यह सभी बदलाव 54 सिंतबर 2017 से लागू कर दिए जाएंगे।
    इसके अलावा कंपनी ने Sixer प्लान को केरल में बंद कर दिया है।


    नोट: ये प्लान्स सभी सर्कल्स में मौजूद नहीं हैं। रिचार्ज करने से पहले प्लान्स की पुष्टि कर लें की ये आपके क्षेत्र में मौजूद हैं।
     

    यह भी पढ़ें:

    F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें

    खो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह कर सकते हैं लोकेशन ट्रैक

    इन तरीकों से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना होगा आसान