Move to Jagran APP

F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें

इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर कीबोर्ड की F Keys के फंंक्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 14 Sep 2017 10:59 AM (IST)Updated: Thu, 14 Sep 2017 11:00 AM (IST)
F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑफिस हो या घर, यूजर्स ई-मेल्स या किसी निजी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ही होंगे। कई लोग कंप्यूटर सीखने के लिए अलग-अलग तरह के कोर्स भी करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि आपको कंप्यूटर के बारे में लगभग सब कुछ पता होता होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कंप्यूटर की-बोर्ड में दी गई F Keys किस काम आती हैं? F1 से लेकर F12 तक इन बटन्स के पीछे क्या फंक्शन्स छिपे हैं। अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो इसमें आपकी मदद हम कर देते हैं।

loksabha election banner

F Keys का क्या होता है इस्तेमाल:

F1: जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं और उसमें आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो यह Key प्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी स्क्रीन पर हेल्प विंडो ओपन हो जाएगी।

F2: अगर आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट कर F2 Key को दबाएं। ऐसा करने से आप फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे।

F3: किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस Key का प्रयोग किया जा सकता है।

F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते हैं तो Alt+F4 Key दबाएं।

F5: किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह Key काम आती है।

F6: अगर आप इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाना चाहते हैं तो इस Key को दबाएं।

F7: अगर आप MS Word पर काम कर रहे हैं और spell check and grammar check फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह Key आपके काम आएगी।

F8: कंप्यूटर को ऑन करते समय अगर आप बूट मेन्यू में जाना चाहते हैं तो यह Key दबाएं।

F9: MS Word डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के “Send and receives” ऑप्शन के लिए या Key काम आती है।

F10: अगर आप किसी एप में मेन्यू बार ओपन करना चाहते हैं तो यह Key काम आती है।

F11: ब्राउजर को फुल स्क्रीन या इससे बाहर आने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जा सकता है।

F12: अगर आप MS Word पर काम कर रहे हैं तो Save as डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए यह Key दबाएं।

यह भी पढ़ें:

खो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह कर सकते हैं लोकेशन ट्रैक

इन तरीकों से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना होगा आसान

आपके स्मार्टफोन में छुपी हैं ये 3 सीक्रेट सेटिंग्स, आज ही करें Try
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.