Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 01:00 PM (IST)

    मोटोरोला ने अपने 12 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिन्हे एंड्रायड ओरियो का अपडेट मिलेगा। जानें आपका फोन इस लिस्ट में है या नहीं

    मोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट

    नई दिल्ली(नईदुनिया)। गूगल द्वारा अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 या ओरियो को जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब यूजर्स को इंतजार है कि कब उनके स्मार्टफोन में यह अपडेट आता है। इसके लिए कंपनियां अपने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर रही है जिन्हें यह अपडेट मिलेगा। खबरों के अनुसार मोटोरोला ने अपने 12 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिन्हे एंड्रायड ओरियो का अपडेट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ओरियो की मिठास सबसे पहले गूगल के नेक्सस और पिक्सल स्मार्टफोन्स चखेंगे लेकिन कंपनी इसके बाद मोटोरोला डिवाइजेस को यह अपडेट देने की तैयारी में है। इसके चलते ही मोटो ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है।

    इन 12 मोटो स्मार्टफोन्स को मिलेगा ओरियो अपडेट:

    moto z

    moto z Droid

    moto z Force Droid

    moto z Play

    moto z Play Droid

    moto z2 Play

    moto z2 Force Edition

    moto x4

    moto g5

    moto g5 Plus

    moto g5S

    moto g5S Plus

    हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इन स्मार्टफोन्स को ओरियो अपडेट कब तक मिलेगा लेकिन कंपनी ने इतना जरूर लिखा है कि अगली पीढ़ी का एंड्रायड 8.0 का अपडेट ओपन सोर्स प्रोडेक्ट के माध्यम से जारी किया जा चुका है।

    कंपनी ने अपनी लिस्ट से हाल ही में लॉन्च किए मोटो C, मोटो ई प्लस के अलावा पिछले साल आए मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस का नाम इस लिस्ट में नहीं है।

    इन कंपनियों ने भी जारी किए नाम:

    जहां एक तरफ मोटोरोला ने एंड्रायड 8.0 पाने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है वहीं कई अन्य कंपनियों ने भी नाम जारी किए हैं। खबर है कि नोकिया 3, 5, 6 और 8 को भी एंड्रायड 8 अपडेट मिलेगा।

    वनप्लस ने कहा है कि उसके फ्लैगशीप फोन वनप्लस 3 और 3टी को यह अपडेट मिलेगा। एचटीसी ने कन्फर्म किया है कि इसके HTC U11, U Ultra and HTC 10 को नया अपडेट मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें:

    मोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट

    पानी की बोतल से करें फोन की वायरलेस चार्जिंग, जानें कीमत

    एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करने पर मिल रहा 60GB फ्री डाटा, जानें कैसे