Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4G स्मार्टफोन के दौर में हम आपको बताते हैं Top 8 VoLTE फीचर वाले दमदार स्मार्टफोन्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 05:00 PM (IST)

    आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वॉयस ओवर एलटीई यानि VoLTE सिस्टम से लैस हैं

    नई दिल्ली। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वॉयस ओवर एलटीई यानि VoLTE सिस्टम से लैस हैं। VoLTE के जरिए 2जी बैंड्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर वॉयस ट्रांसफर होती है। कंपनियां ऐसे फोन्स लॉन्च कर रही हैं जिनमें VoLTE फीचर दिया गया होता है। यूजर्स भी ऐसे ही फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन कौन-सा फोन खरीदे इसमें कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में हम आपको VoLTE फीचर वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S7 और S7 Edge:

    सैमसंग के यह दोनों फोन VoLTE फीचर को सपोर्ट करते हैं। इनके एलटीई बैंड्स 700MHz (Class 17), 800MHz, 850MHz, 900MHz, 1700/2100MHz, 1800MHz, 1900MHz, 2100MHz, 2600MHz, 2300MHz, 2500MHz हैं।

    iPhone 6s:

    यह फोन 700MHz (Class 13), 700MHz (Class 17), 800MHz, 850MHz, 900MHz, 1800MHz, 1900MHz, 2100MHz, 2600MHz, 2300MHz, 2500MHz, 1900+MHz एलटीई बैंड्स को सपोर्ट करता है।

    LG G5:

    यह फोन डुअल कैमरा से लैस हैं। इनमें 800MHz, 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2600MHz एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं।

    OnePlus 3:

    यह एक वैल्यू फॉर मनी फोन है। इसमें 800MHz, 850MHz, 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2600MHz, 1900MHz, 2300MHz, 2500MHz, 700MHz (Class 17), 1700/2100MHz एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं।

    Huawei P9:

    हुआवे का यह नया हैंडसेट है। इसमें 800MHz, 1700/2100MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2600MHz, 1900MHz, 2300MHz, 2600MHz, 700MHz (Class 17), 850MHz, 2500MHz एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं।

    Nexus 6P:

    गूगल का यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इनमें 700MHz (Class 13), 700 (Class 17), 800MHz, 850MHz, 900MHz, 1700/2100MHz, 1800MHz, 1900MHz, 2100MHz, 2600MHz, 2300MHz, 2500MHz, 2600MHz एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं।

    Xiaomi Mi 5:

    यह शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इनमें 800MHz, 2100MHz, 2600MHz, 1900MHz, 2300MHz, 2500MHz एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं।

    Samsung Galaxy Note 5:

    इस फोन में 700MHz (Class 17), 800MHz, 850MHz, 900MHz, 1700/2100MHz, 1800MHz, 1900MHz, 2100MHz, 2600MHz, 1900MHz, 2500MHz, 2300MHz एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner