Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हैं Best Option, तीन कैमरा से हैं लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 11:49 AM (IST)

    आज हम आपको भारतीय मार्किट में मौजूद तीन कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    फोटोग्राफी लवर्स के लिए ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हैं Best Option, तीन कैमरा से हैं लैस

    नई दिल्ली। भारतीय मार्किट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। हाल ही में माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। यह फोन भी डुअल कैमरा से लैस ह। कुछ एनॉलिस्ट्स की मानें तो यह फोन माइक्रोमैक्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। रेडमी, ओप्पो और वीवो जैसी चीनी कंपनियों के भारतीय मार्किट में आने के बाद माइक्रोमैक्स की सेल में लगातार कमी देखने को मिली है। माइक्रोमैक्स के अलावा भी कई कंपनियों ने डुअल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, या यूं कहें कि 3 कैमरा (डुअल रियर और फ्रंट) वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि मौजूदा समय में भारतीय मार्किट में Micromax Dual 5 के अलावा और कौन-से फोन तीन कैमरा से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax Dual5:
    कीमत: 24,999 रुपये

    डिसप्ले: 5.2 इंच फुल एचडी
    प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 SoC
    रैम: 4 जीबी
    मेमोरी: इंटरनल- 128/32 जीबी
    बैटरी: 3200 एमएएच
    फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
    ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो

    Huawei P9:
    कीमत: 29,990 रुपये

    डिसप्ले: 5.2 इंच
    प्रोसेसर: 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए72
    रैम: 4/3 जीबी
    मेमोरी: इंटरनल- 32 जीबी
    बैटरी: 3000 एमएएच
    फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा: 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
    ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो

    Apple iPhone 7 Plus:
    कीमत: 61,990 रुपये

    डिसप्ले: 5.5 इंच की क्यूएचडी डिस्पले
    प्रोसेसर: 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन
    रैम: 3 जीबी
    मेमोरी: इंटरनल- 32/ 128 /256 जीबी
    बैटरी: 2900 एमएएच
    फ्रंट कैमरा: 7 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा: 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
    ऑपरेटिंग सिस्टम: आईओएस 10

    Huawei Honor 8:
    कीमत: 25,268 रुपये

    डिस्ले H : 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी
    प्रोसेसर: 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
    रैम: 4 जीबी
    मेमोरी: 32/64 जीबी
    बैटरी: 2900 एमएएच
    फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा: 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
    ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो

    Xiaomi Mi Note 2:
    कीमत: 27,990 रुपये

    डिस्ले M : 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी
    प्रोसेसर: 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
    रैम: 4/6 जीबी
    मेमोरी: 64 जीबी
    बैटरी: 4070 एमएएच
    फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा: 22.5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
    ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो

    यह भी पढ़े,

    Xiaomi MBT6A5 स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, 4 जीबी रैम से हो सकता है लैस

    जियो को टक्‍कर देने इस कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार प्‍लान, हर रोज मिलेगा 2 जीबी डाटा

    रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप को 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया सब्सक्राइब