Xiaomi MBT6A5 स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, 4 जीबी रैम से हो सकता है लैस
तस्वीरों के मुताबिक, Xiaomi MBT6A5 मेटल बॉडी से बना है। साथ ही नोट 4एक्स की तरह ही कर्व्ड एज दिए गए हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली। शाओमी ने हाल ही में भारतीय मार्किट में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी बीच शाओमी का एक और हैंडसेट Xiaomi MBT6A5 चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर स्पॉट किया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन्स देखकर यह फोन रेडमी नोट 4एक्स का अपग्रेडेड वर्जन लग रहा है। तस्वीरों के मुताबिक, Xiaomi MBT6A5 मेटल बॉडी से बना है। साथ ही नोट 4एक्स की तरह ही कर्व्ड एज दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर रियर कैमरा के नीचे दिया गया है।
Xiaomi MBT6A5 में ये हो सकते हैं फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी टीएफटी डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स20 या एक्स25 डेका-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। यह फोन शैंपेन गोल्ड, फ्रोस्टेट ब्लैक, डार्क ग्रे और चैरी ब्लॉसम कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi Note 4X और Xiaomi MBT6A5 की स्पेसिफिकेशन्स के बीच ज्यादा फर्क नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।