Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो को टक्‍कर देने इस कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार प्‍लान, हर रोज मिलेगा 2 जीबी डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 10:30 AM (IST)

    एमटीएनएल ने कंपनी की 31वीं सालगिरह पर दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    जियो को टक्‍कर देने इस कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार प्‍लान, हर रोज मिलेगा 2 जीबी डाटा

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी एमटीएनएल ने एक नए प्लान की घोषणा की है। इस प्लान की कीमत 319 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 2 जीबी 3जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही एमटीएनएल टू एमटीएनएल अनलिमिटेड कॉल्स भी दी जाएंगी। अगर यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं, तो उन्हें 25 मिनट तक फ्री कॉल दी जाएंगी, इसके बाद यूजर्स को प्रति मिनट 25 पैसे देने होंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी। यह प्लान 1 अप्रैल 2017 से शुरु होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, “कंपनी की 31वीं सालगिरह पर दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को हम यह सौगात दे रहे हैं”। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रमोशनल ऑफर 90 दिनों के लिए मान्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL और MTNL के विलय का सुझाव दिया गया था। यह सुझाव संसद की एक समिति ने दिया था। संसद की एक स्थाई समिति के मुताबिक, इन कंपनियों की दीर्घकालिक सफलता के लिए विलय एक अच्छा प्रस्ताव हो सकता है। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर इन दोनों कंपनियों का विलय होता है, तो MTNL खत्म होकर सिर्फ BSNL रह जाएगी।

    संसदीय समिति ने सरकार को सुझाव दिया कि वो दोनों कंपनियों के मर्जर के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी गठित करें, जिससे इनके मर्जर की संभावनाएं तलाशी जा सकें। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर ये कंपनियों एक दूसरे के साथ विलय कर लेती हैं, तो ये दोनों कंपनियां मार्किट में मौजूद बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला कर पाएंगी। साथ ही इनकी सर्विसेस में भी सुधार हो जाएगा। इसके अलावा यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर ये मर्जर न भी करना चाहें, तो टेक्नोलॉजिक एडवांसमेंट और नेटवर्क इम्प्रूवमेंट करने के साथ इन कंपनियों को वन-टाइम फंड मुहैया कराया जाए, जिससे इनकी सर्विसेस में सुधार आ सके।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप को 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया सब्सक्राइब

    Samsung Galaxy S8 : 5 फीचर्स जो आपको सैमसंग गैलेक्‍सी S8 का दीवाना बना दे

    नोकिया 3310 के ये फीचर जानकर टूट जाएगा आपका दिल