Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 इयरफोन

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Oct 2017 05:25 PM (IST)

    हम अपनी इस खबर में आपको उन इयरफोन्स के बारे में बता रहें है जो 1000 रुपये से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं

    1000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 इयरफोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप मोबाइल में गाने सुनने के शौकीन हैं तो आपको इयरफोन की जरुरत होती होगी। इयरफोन का इस्तेमाल वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, म्यूजिक गेमिंग और कई कामों के लिए किया जाता है। अगर आप एक बेहतर साउंड क्वालिटी वाला इयरफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। हम अपनी इस खबर में आपको उन इयरफोन्स के बारे में बता रहें है जो 1000 रुपये से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sennheiser CX180
    कीमत : 699 रुपये

    यह ईयरफोन 20Hz-20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज देते हैं। यह इनलाइन माइक्रोफोन के साथ नहीं आते हैं, ऐसे में इनसे कॉल्स को रीसीव नहीं किया जा सकता है।

    Related image

    Sony MDR-EX150
    कीमत : 850 रुपये

    सोनी कंपनी ने अपने MDR-EX150 ईयरफोन को कैनलफोन डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें नॉयस कैंसेलेशन की सुविधा दी गई है जो आपके ऑडियो अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें 5-24,000Hz का फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स मिलता है। इसमें 9mm ड्राइवर है। आपको बता दें कि यह इयरफोन इनबिल्ट माइक के साथ नहीं आता है।

    boAt BassHeads 220
    कीमत : 850 रुपये

    boat का यह BassHeads 220 इयरफोन मेटल डिजाइन में उपलब्ध है। यह दिखने में काफी प्रीमियम लुक देता है। इसकी फ्रिक्वेंसी रेज की अगर बात करें तो 20-20,000Hz है। इसके अलावा, इसमें 10mm ड्राइवल मौजूद है। यह इयरफोन एक इन-बिल्ट माइक और म्यूजिक शॉर्टकर्ट के साथ आता है।

    JBL C100SI
    कीमत: 596 रुपये

    जेबीएल के प्रोडक्ट को हमेशा से ही यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है। जेबीएल के C100SI इयरफोन कि साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। यूजर्स इसके बेस साउंड और डिजाइन को पसंद करते हैं। इसका फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स 20-20,000Hz और ड्राइवर 99mm है। इयरफोन में एक बटन रिमोट और माइक है।

    Related image

    Skullcandy S2DUL-J846
    कीमत: 596 रुपये

    Skullcandy S2DUL-J846 इयरफोन में एक इनबिल्ट माइक दी हुई है लेकिन इसमें कंट्रोल बटन को शामिल नहीं किया गया है। यह इयरफोन 20-20,000Hz तक के फ्रिक्वेंसी रेंज को सपोर्ट करता है। इसमें 10mm ड्राइवर मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक मैसेंजर के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानें

    बागवानी का रखते हैं शौक तो ये मोबाइल एप्लीकेशन हैं आपके काम के, देखिए लिस्ट

    अब व्हाट्सएप यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन कर पाएंगे शेयर, जानें कैसे 

    comedy show banner
    comedy show banner