Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागवानी का रखते हैं शौक तो ये मोबाइल एप्लीकेशन हैं आपके काम के, देखिए लिस्ट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Oct 2017 10:55 AM (IST)

    हम अपनी इस खबर में बागवानी के शौक रखने वालों के लिए कुछ एप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं

    बागवानी का रखते हैं शौक तो ये मोबाइल एप्लीकेशन हैं आपके काम के, देखिए लिस्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नेचर फ्रेंडली लोगों के लिए प्ले स्टोर पर ऐसे काफी सारे एंड्रॉयड एप्स मौजूद है जो उनके बागवानी के शौक में बेहद काम आ सकते हैं। ये एप्स आपको पौधों की पहचान से लेकर फूलों की अलग-अलग किस्मों से जुड़ी तमाम जानकारियां देने में सक्षम हैं। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसी ही कुछ एंड्रॉयड एप्स के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agrobase

    एग्रोबेश नाम की एक गार्डनिंग एप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है। इसका उपयोग कृषि के लिए किया जाता है। यह एप आपको फूलों और पौधों की पहचान कराने में मदद कर सकती है। इस एप का इस्तेमाल आप मोबाइल के साथ-साथ वेब में भी कर सकते हैं। एप में फूलों और छोटे पौधों की कई तस्वीरें नाम के साथ उपलब्ध कराई गई है, जिससे यूजर उनकी पहचान आसानी से कर सके।

    Agrobase

    FlowerChecker

    इस एप के नाम से ही समझा जा सकता है कि यह फूलों की पहचान कराने वाली एप है। फ्लावर चेकर एप की मदद से यूजर अलग-अलग फूलों की पहचान कर सकते हैं। यूजर एप में फूल की तस्वीर भेजते हैं जिसे पहचान कर एक्सपर्ट उसका जवाब भेजते हैं। हालांकि, इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को भुगतान करना होगा। इसके अलावा, यह आपको उन फूलों के बारे में भी जानकारी देता है जिसे आप गूगल में नहीं खोज सकते।

    Google Play Books (or any book platform)

    गूगल प्ले बुक एप में कई किताबें मौजूद है जो आपको फूलों के बारे में जानकारी देता है। साथ ही, यह न सिर्फ आपको फूलों या पौधों के बारें में बताता है बल्कि उससे जुड़ी सभी जानकारियों को भी देता है।

    Google Play Books (or any book platform)

    PictureThis

    गूगल प्ले स्टोर में मौजूद यह एक नई एप है। फ्लावर चेकर की तरह ही इस एप में भी आप फूल, पौधों की तस्वीर भेज सकते है जो तस्वीर को पहचान कर उनकी जानकारी यूजर को देती है। हालांकि, यह एप फूल, पौधों से जुड़ी दूसरी जानकारियां भी मुहैया कराती है।

    YouTube

    ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब भी आपको इस काम में मदद कर सकती है। इसमें फूल, पौधों से जुड़ी कई वीडियो मौजूद है जो आपको इनके बारे में जानकारी देती है। आप इसमें वीडियो देखकर पौधों के रख-रखाव के बारे में जान सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL लाया लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर, फुल टॉकटाइम के साथ मिल 50 फीसद अतिरिक्त बैलेंस

    फेस्टिवल शॉपिंग: कैमरा, स्मार्टफोन से लेकर होम गैजेट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई 12500 रुपये तक की कटौती

    comedy show banner
    comedy show banner