Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल लाया Surprise Offer, यूजर्स को 13 मार्च से मिलेगा Free Data

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 05:00 PM (IST)

    एयरटेल, जियो को टक्कर देने के लिए एक सरप्राइस ऑफर पेश करने की तैयारी में है

    एयरटेल लाया Surprise Offer, यूजर्स को 13 मार्च से मिलेगा Free Data

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल प्रीपेड के बाद पोस्टपेड यूजर्स को तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को एक मेल किया है। प्रमोशनल ईमेल के मुताबिक, 13 मार्च से पोस्टपेड ग्राहकों को मुफ्त डाटा दिया जाएगा। एयरटेल पोस्टपेड यूजर My Airtel एप में जाकर जान सकेंगे कि उन्हें कितना डाटा मुफ्त दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस एयरटेल सरप्राइज ऑफर के तहत मिलने वाले डाटा का एलान नहीं किया है। जिन पोस्टपेड यूजर्स के पास यह एप नहीं है, वह इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे इस ऑफर का लाभ उन्हें मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी एक प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स को 28 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसमें यूजर को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा (500 एमबी डाटा दिन के लिए और 500 एमबी डाटा रात के लिए) मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान की कीमत 345 रुपये है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। आपको बता दें कि ग्राहक यह ऑफर 31 मार्च तक ले सकते हैं। 31 मार्च से पहले ये ऑफर लेने वाले यूजर्स 345 रुपये कीमत देकर अगले 11 महीने तक ये प्लान पा सकते हैं।

    जियो के प्राइम प्लान के बाद वोडाफोन और आईडिया सेल्युलर ने भी अपने नए डाटा ऑफर लॉन्च किए हैं। लेकिन ये सभी केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही हैं। इस प्राइस वार के तहत एयरटेल ने सबसे पहले पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है।

    यह भी पढ़े,

    iPhone 7 को कड़ी चुनौती देने इस साल स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होगा Google Pixel 2

    HTC U Ultra स्मार्टफोन की बिक्री भारत में हुई शुरू, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत 

    रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें

    comedy show banner