Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो को टक्कर देने एयरटेल लाया नया प्लान, मिलेगा फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3जी/4जी डाटा, मैसेज और बहुत कुछ

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 03:21 PM (IST)

    रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने दो नए पोस्टपेड प्लान्स लांच दिए हैं। ये प्लान 'myPlan Infinity' के तहत लांच किए गए हैं

    रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने दो नए पोस्टपेड प्लान्स लांच दिए हैं। ये प्लान 'myPlan Infinity' के तहत लांच किए गए हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3जी/4जी डाटा मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 1199 रुपये और 1599 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1199 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल), 100 एसएमएस/प्रति दिन, 1जीबी 3जी/4जी डाटा के साथ Wynk Music और Wynk Movies का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

    इसके अलावा 1599 रुपये के प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल), 100 एसएमएस/प्रति दिन के साथ Wynk Music और Wynk Movies का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में 5जीबी 3जी/4जी डाटा भी मिलेगा।

    ये प्लान 'myPlan Infinity' ऑफर में ही एड किए गए हैं। इसके साथ ही अगर आपका डाटा खत्म हो जाता है तो आपको 50पैसे/एमबी की दर से चार्ज किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले महीने ही एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 'Happy Hours' लांच किए थे जिसके तहत यूजर्स रात 3 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक फ्री कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं जिसका उन्हें 50 फीसदी डाटा बैक दिया जाना है।

    यह भी पढ़े,

    ऑफर: 14,500 रुपये तक कम में लें मोटोरोला एलईईको समेत कई स्मार्टफोन्स

    सावधान! एटीएम मशीन से पैसे निकालना हो सकता है बेहद खतरनाक

    अरे वाह! 6990 रुपये के ये शानदार स्पीकर सिस्टम मिल रहे हैं 2500 रुपये से भी कम में

    comedy show banner