Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! 6990 रुपये के ये शानदार स्पीकर सिस्टम मिल रहे हैं 2500 रुपये से भी कम में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 10:31 AM (IST)

    घर में गानें सुनने का शौक तो सभी को होगा लेकिन अच्छे स्पीकर्स के बिना साउंड या गानों में मजा ही नहीं आता होगा

    घर में गानें सुनने का शौक तो सभी को होगा लेकिन अच्छे स्पीकर्स के बिना साउंड या गानों में मजा ही नहीं आता होगा। अब ये तो हम जानते हैं की बिना अच्छी साउंड के गानें सुनना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। इसी के लिए तो हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा ऑफर जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। जी हां, हम आपके लिए लाएं हैं एक बेहतरीन डील।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



    दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon india पर Philips के स्पीकर सिस्टम पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। Philips DSP 2800 5.1 Speaker System पर पूरे 65 फीसदी का ऑफ चल रहा है। इस सिस्टम की वास्तविक कीमत 6990 रुपये है जो इस डिस्काउंट के बाद महज 2478 रुपये में मिल रहा है। यानि इन स्पीकर्स पर 4500 रुपये का ऑफ चल रहा है।

    कैसे उठाइएं इस ऑफर का लाभ:

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon india पर जाना होगा।

    2. इसके बाद आप को सर्च बार में Philips DSP 2800 5.1 Speaker System (without USB Port & Aux Cable) टाइप करना होगा।

    3. जो पहला ऑफर आपके सामने आएगा उस पर क्लिक कर दीजिये।

    4. यहाँ से आप इन स्पीकर्स को खरीद सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं जिससे आप सीधे उस पेज पर पहुच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।

    http://www.amazon.in/Philips-DSP-2800-Speaker-without/dp/B00JSQGQFA/ref=sr_1_1?ie=UTF8&qid=1470335304&sr=8-1&keywords=Philips+DSP+2800+5.1+Speaker+System+%28without+USB+Port+%26+Aux+Cable%29

    तो देर किस बात की है जल्दी कीजिये और इस ऑफर का लाभ उठाइएं

    नोट: ये ऑफर स्टॉक रहने तक ही सीमित है। आपसे निवेदन है की आर्डर करने से पहले नियम और कानून अच्छे से पढ़ लें।

    लेखक- शिल्पा श्रीवास्तवा

    यह भी पढ़े:

    गैलेक्सी नोट 7 के लांच होते ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 14000 रुपये की भारी कटौती

    शाओमी रेडमी 4 की तस्वीरें हुईं लीक, सितंबर तक हो सकता है लांच

    स्मार्टफोन यूजर्स खबरदार! फोन की बैटरी से ट्रैक की जा सकती आपकी लोकेशन

    comedy show banner
    comedy show banner