Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन यूजर्स खबरदार! फोन की बैटरी से ट्रैक की जा सकती आपकी लोकेशन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 03:34 PM (IST)

    अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो खबरदार हो जाए

    अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो खबरदार हो जाए| शोधकर्ताओं के मुताबिक आपके फोन की बैटरी का स्टेटस आपकी ऑनलाइन लोकेशन ट्रैक कर सकता है| इसका मतलब यह की यदि आपके फोन की बैटरी कम है तो जिस सॉफ्टवेर की मदद से वेबसाइट्स खुलती है वो यह जानने में भी सक्षम है की आप ऑनलाइन क्या कर रहे हैं| और इसी जानकारी के आधार पर आपका मन कभी-कभी वो खरीदने के लिए भी बनाया जा सकता है जो आप ना भी खरीदना चाहते हो|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे एक तर्क और दिया गया है की फोन की बैटरी कम होने पर यूजर्स से सामान्य से अधिक शुल्क लिया जा सकता है क्योंकि तब वो पेमेंट करने की जल्दी में होता है| शोधकर्ताओं के अनुसार ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने मोबाईल से किस तरह से वेबसाइट तक पहुच रहे हैं| खबर के मुताबिक जो सॉफ्टवेर आपके फोन में वेबसाइट लोड होने में मदद करता है वह आपकी डिवाइस का बैटरी स्टेटस देखने में सक्षम होता है| हालांकि यह आपके फोन और इंटरनेट के अच्छे अनुभव के लिए ही है, जिससे अगर आपकी फोन की बैटरी कम है तो बेसिक साईट खुलेगी| पर इसका उपयोग दूसरी चीजे देखने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे की आप ऑनलाइन क्या सर्च कर रहे हैं आदि|


    सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियां आपकी जानकारी का प्रयोग कर आपको वो चीजे खरीदने के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं जो आप आमतौर पर आप ना खरीदते|

    लेखक- साक्षी पण्ड्या

    पढ़ें,

    2399 रुपये की माइ-फाइ डिवाइस ऐसे पाएं मुफ्त में, एक समय में 10 डिवाइस कर सकते हैं कनेक्ट

    महज 9,999 रुपये में लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप RDP ThinBook

    आईफोन के सस्ते होने का था इंतजार, मिल रहा है 13000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner