Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन के सस्ते होने का था इंतजार, मिल रहा है 13000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 02:56 PM (IST)

    आईफोन के स्मार्टफोन्स किसे पसंद नहीं होते हैं। शायद आपको भी पसंद होंगे। हम आपके लाएं हैं एक ऐसा ऑफर जो आपको काफी खुश करने वाला है

    आईफोन के स्मार्टफोन्स किसे पसंद नहीं होते हैं। शायद आपको भी पसंद होंगे। हम आपके लाएं हैं एक ऐसा ऑफर जो आपको काफी खुश करने वाला है। दरअसल, आईफोन के एक शानदार फोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट चल रहा है। Apple iPhone 6S के 16 जीबी वेरिएंट पर कंपनी 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। इस फोन की वास्तविक कीमत 62000 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 48999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानि इस फोन पर 13000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    1. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल syberplace पर जाना होगा।

    2. इसके बाद आपको Apple iPhone 6S 16GB (Grey) टाइप करना है।

    3. जो पहला ऑफर आपके सामने आए इसे क्लिक कर दीजिए।

    4. यहां से आप इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं।

    5. इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं इसके माध्यम से आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया हुआ है।
    https://www.syberplace.com/apple-iphone-6s-16gb-grey.html

    तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स बता देते हैं।

    Apple iPhone 6S 16GB (Grey) के फीचर्स:

    ये फोन 4.7 इंच की रेटीना एचडी 3डी टच डिस्पले के साथ आईओएस 9 पर काम करता है। ये फोन 1.84 गीगाहर्ट्ज+ए9 चिप को-प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 1715 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    लेखक- शिल्पा श्रीवास्तवा

    यह भी पढ़े:

    2399 रुपये की माइ-फाइ डिवाइस ऐसे पाएं मुफ्त में, एक समय में 10 डिवाइस कर सकते हैं कनेक्ट

    इस तरह अपने फोन से सस्ते में बुक करें कैब, ऐसे पाएं फ्री राइड्स और फुल कैशबैक

    जल्द ही, अब आप हिंदी में बना पाएंगे अपना ईमेल एड्रेस

    comedy show banner
    comedy show banner