Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही, अब आप हिंदी में बना पाएंगे अपना ईमेल एड्रेस

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 01:30 PM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव बंसल ने इसी मुद्दे पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और रेडिफ से समर्थन के लिए मांग की, जिससे ईमेल-आईडी को लोकल भाषाओं में भी लाया जा सके

    इंटरनेट अब एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसे हर वर्ग के लोग इस्तेमाल करने लगे हैं| जहां ये देश की जड़ों तक अपनी पकड़ बना रहा है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसका ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते| इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण भाषा का अवरोध है| यहां तक की सबसे बेसिक इंटरनेट सेवा का प्रयोग करने के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है जो की इंग्लिश में होता है| आंकड़ों की माने तो भारतीय जनसंख्या में केवल 20 प्रतिशत लोग ही इंग्लिश बोल सकते हैं और उसी तरह बहुत अधिक लोग इंग्लिश लिख भी नहीं पाते|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    इसी परेशानी से उभरने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव बंसल ने इसी मुद्दे पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और रेडिफ से समर्थन के लिए मांग की, जिससे ईमेल-आईडी को लोकल भाषाओं में भी लाया जा सके| इसकी शुरुआत हिंदी भाषा से की जाएगी|


    राजीव बंसल के कथानुसार भारत नेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 250,000 ग्राम पंचायत को आने वाले कुछ सालों में हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा| और लोग इसका अच्छे से इस्तेमाल भी कर पाएंगे| राजीव बंसल के इस निवेदन और योजना को सभी बड़ी कंपनियों ने सराहा और कहा की सरकार द्वारा उठाया जा रहा ये कदम प्रशंसनीय है पर सरकार इसे अनिवार्य न बनाये| रेडिफ ने भी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को सराहा पर साथ ही ये भी कहा की इससे पहले इंटरनेट की कीमतों को घटा कर 50 रुपये तक लाना चाहिए तभी ये सही मायनो में बड़ी संख्या में जनता तक पहुंच पाएगा|


    अगर ये योजना सच में आयी तो हिंदी ईमेल भारतीय लोगो के लिए वरदान साबित होंगे|

    लेखक - साक्षी पण्ड्या

    पढ़ें,

    आइरिस स्कैनर और डुअल पिक्सल रियर कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 7

    फ्री 4जी इंटरनेट डाटा के साथ प्री-बुकिंग्स पर मिलेंगी वोडाफोन की 4जी सिम

    बंपर धमाका! महज 49 रुपये में ले जाइए अपना पसंदीदा लैपटॉप वरना पैसे वापस

    comedy show banner
    comedy show banner