Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर: 14,500 रुपये तक कम में लें मोटोरोला एलईईको समेत कई स्मार्टफोन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 12:45 PM (IST)

    फ्रेंडशिप डे आ रहा है तो आपने अपने दोस्तों के साथ कुछ न कुछ प्लान तो कर ही रखा होगा। अच्छा जरा ये तो बताइए कि इस बार आप इपने दोस्त को क्या गिफ्ट दे रहे हैं

    फ्रेंडशिप डे आ रहा है तो आपने अपने दोस्तों के साथ कुछ न कुछ प्लान तो कर ही रखा होगा। अच्छा जरा ये तो बताइए कि इस बार आप इपने दोस्त को क्या गिफ्ट दे रहे हैं। सोचा नहीं अभी, तो हम आपकी इस काम में थोड़ी सी मदद कर देते हैं। दरअसल, ऑनलाइन कुछ स्मार्टफोन्स की बेहतरीन डील्स चल रही हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को इस बार स्मार्टफोन गिफ्ट कर दें तो आपकी दोस्ती में चार चांद लग जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो आप अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। इन फोन्स पर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। ये ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट दे रहा है।

    Mi 4:

    इस फोन के 16 जीबी वेरिएंट पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 14,999 रुपये थी जो कि इस डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये रह गई है।

    https://www.flipkart.com/mi-4-white-16-gb/p/itme3jfejqvgb4gw?pid=MOBE3JFC9UAFZ3QH&al=Usc24VT3zxT4tjc9hPAeRcldugMWZuE7Qdj0IGOOVqt5dOlORuqbD%2BVgpKvTFxhVldw6v59CzT0%3D&ref=L%3A-4090615782920206917&srno=p_4&otracker=from-search?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID

    आप इस लिंक पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    Mi 4i:

    इस फोन के 16 जीबी वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है इस फोन की वास्तविक कीमत 11,999 रुपये है। अगर आप अपने पुराने फोन के साथ इस फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं तो आपको ये फोन महज 1,999 रुपये में मिल सकता है। यानि इस पर आपको पूरे 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

    https://www.flipkart.com/mi-4i-white-16-gb/p/itme8cuyyqdwek9m?pid=MOBE6H8AZ6PF4BVY&al=Usc24VT3zxT4tjc9hPAeRcldugMWZuE7Qdj0IGOOVqucz%2BFobKUe8cumuEPAJgCWj%2FzclTkkE0c%3D&ref=L%3A-4090615782920206917&srno=p_6&otracker=from-search?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID

    आप इस लिंक पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    Honor smartphones:

    हॉनर ब्रैंड के कई फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। हॉनर के Honor 5C, Honor 5X, Holly 2 Plus और Honor 7 पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    http://www.flipkart.com/honor?otracker=nmenu_sub_electronics_0_Honor?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं और इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    Samsung Smartphones:

    सैमसंग के Galaxy J7, Galaxy on5, Galaxy on7, Galaxy J7 (2016), Galaxy J5 (2016), Note 4, Galaxy S5 के साथ और भी कई स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है।

    https://www.flipkart.com/mobiles/samsung~brand/pr?sid=tyy,4io&otracker=nmenu_sub_electronics_0_Samsung?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID

    आप इस लिंक पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    Lenovo Smartphones:

    वहीं, लेनोवो के Vibe K5 Note, Vibe K5 Plus (3 GB) Vibe K5 Plus, P1M स्मार्टफोन्स पर भी एकस्चेंज ऑफर चल रहा है। आप इस ऑफर की जानकारी इस लिंक पर जाकर ले सकते हैं।

    http://www.flipkart.com/lenovo-k5note?otracker=ts_lenovo_tabs_lenovo-k5note

    Motorola Smartphones:

    नए Moto X Play, Moto G 3rd Gen, Nexus 6, Moto X Style के साथ और कई स्मार्टफोन्स पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। इस ऑफर का लाभ आप इस लिंक पर जाकर उठा सकते हैं।

    http://www.flipkart.com/motorola?otracker=nmenu_sub_electronics_0_Motorola?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID

    LeEco Smartphones:

    इसके अलावा एलईईको के फोन्स पर भी 14,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स Le 2, Le Max2, Le 1s Eco स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैँ। इस ऑफर का लाभ आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उठा सकते हैं।

    http://www.flipkart.com/le-2?otracker=nmenu_sub_electronics_0_LeEco?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID

    iPhones:

    इस ऑफर के तहत आप अपने पसंद का आईफोन बिना किसी डाउनपेमेंट और इंटरेस्ट के खरीद सकते हैं।

    http://www.gizbot.com/mobile/features/friendship-day-special-exchange-offers-top-10-smartphones-gifts-034096.html#slide60433

    इस लिंक पर जाकर आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    Asus Smartphones:

    आसुस के Zenfone Zoom, Zenfone Max, Zenfone 2 Series और ZenWatch 2 पर 7000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है।

    http://www.flipkart.com/asus-zenfone-max?otracker=nmenu_sub_electronics_0_Asus?affid=shariquekh&affExtParam1=A2ASUBID

    आप इस लिंक पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    सावधान! एटीएम मशीन से पैसे निकालना हो सकता है बेहद खतरनाक

    अरे वाह! 6990 रुपये के ये शानदार स्पीकर सिस्टम मिल रहे हैं 2500 रुपये से भी कम में

    गैलेक्सी नोट 7 के लांच होते ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 14000 रुपये की भारी कटौती

    comedy show banner
    comedy show banner