Move to Jagran APP

एयरटेल ने जियोफोन को टक्कर देने के लिए कार्बन A1 इंडियन और A41 पावर किए लॉन्च

एयरटेल ने दो नए स्मार्टफोन एक फीचर फोन की कीमत में लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 16 Nov 2017 06:06 PM (IST)Updated: Fri, 17 Nov 2017 10:32 AM (IST)
एयरटेल ने जियोफोन को टक्कर देने के लिए कार्बन A1 इंडियन और A41 पावर किए लॉन्च

नई दिल्ली(जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों फोन्स 4G सपोर्ट करते हैं। एयरटेल ने ये फोन्स कार्बन के साथ मिलकर इस चाह में पेश किए हैं की हर भारतीय के पास एक 4G स्मार्टफोन हो। स्मार्टफोन्स के नाम A1 इंडियन और A41 पावर रखे गए हैं। जियो के फीचर फोन लॉन्च के बाद एयरटेल ने इससे पहले एक स्मार्टफोन और लॉन्च किया था।

loksabha election banner

क्या है स्मार्टफोन्स की कीमत
एयरटेल A1 इंडियन को 1799 रुपये (असल कीमत: 4390 रुपये) की इफेक्टिव कीमत पर पेश किया है। A41 पावर की इफेक्टिव कीमत 1849 रुपये (असल कीमत: 4290 रुपये) है।

फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स:
दोनों स्मार्टफोन्स को फुल टच 4 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसके अलावा इसमें 1GB रैम के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। इन फोन्स पर व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसी एप्स भी कार्य करेंगी। फोन एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर कार्य करते हैं।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स:

A1 इंडियन 1.1 ghz क्वैड-कोर प्रोसेसर और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 3.2 MP का ड्यूल कैमरा और 2MP का कैमरा भी दिया गया है।

A41 Power 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2300mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में एक 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें एक 0.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। दोनों फोंस के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, और GPS भी मिल रहे हैं।

क्या है फोन्स के प्लान

A1 इंडियन स्मार्टफोन लेने के लिए आपको 3299 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके साथ ही यूजर्स को 36 महीने तक 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके तहत यूजर्स को 18 महीने बाद 500 रुपये और 36 महीने बाद 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। अगर आप 169 रुपये के प्लान के साथ फोन नहीं लेना चाहते तो किसी और प्लान के साथ फोन लेने की भी आजादी दी गई है। ध्यान रहे की कैशबैक क्लेम करने के लिए यूजर्स को 18 महीने की अवधि में 3000 रुपये का रिचार्ज करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा अगले 18 महीने में आपको बचे हुए यानी 1000 रुपये को क्लेम करने के लिए 3000 रुपये का और रिचार्ज करना अनिवार्य है।

जियोफोन को टक्कर देने के लिए लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के साथ आपको जियोफोन की डिटेल्स भी ध्यान करा दें:

जियोफोन:
जियोफोन सामान्य फीचर फोन से बिल्ट में कहीं बेहतर है। फोन की ग्रिप अच्छी है और 1500 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी कही जा सकती है।

फोन की बिल्ड क्वालिटी:
इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है। स्क्रीन के नीचे दो फंक्शन बटन, डी-पैड, कॉल, डिसकनेक्ट बटन और नंबर पैड दिया गया है। फोन के रियर पर 2MP का कैमरा और लाउडस्पीकर दिया गया है। फ्रंट पर VGA कैमरा दिया गया है। डिवाइस चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दी गई है। इसमें 2000 mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। इसमें नैनो सिम स्लॉट और माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया गया है। इसकी मैमोरी को 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ फोन में 512 एमबी रैम और 4GB स्टोरेज मौजूद है।

अन्य फीचर्स:
जियोफोन में जियो की एप्स प्री-इनस्टॉल होकर आती है। इसमें फेसबुक और यूट्यूब जैसी लोकप्रिय एप्स नहीं है, लेकिन इन्हें जल्द ही फोन में लाने की योजना है। इसमें वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है, जो हिंदी और इंग्लिश कमांड को हैंडल कर सकता है। टेस्टिंग के दौरान जियो एप्स और वॉयस असिस्टेंट दोनों ने ही अच्छा काम किया। जियो एप्स की मदद से आप सिनेमा, वीडियो, गानें सभी अच्छे से स्ट्रीम कर पाएंगे। लेकिन स्क्रीन छोटी होने के कारण वीडियोज देखने का लुफ्त नहीं आ पाता।

कैमरा:
फोन के कैमरे किसी सामान्य फीचर फोन की ही तरह है। हाथ स्थिर ना रहने पर फोटो धुंधली आती है। फोटो का रिजोल्यूशन 1600x1200 रहेगा और वीडियो रिकॉर्डिंग का रिजोल्यूशन 320x240 है। फ्रंट कैमरे से आप 640x480 पिक्सल रिजोल्यूशन की तस्वीरें ले पाएंगे।
 

यह भी पढ़ें:

खरीदना है नया स्मार्टफोन तो इन हैंडसेट्स पर मिल रहा है 21000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

8GB रैम है इन स्मार्टफोन्स की खासियत, देखें लिस्ट

गूगल प्ले स्टोर से UC ब्राउजर को हटाया गया, डाटा चोरी का आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.