Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8GB रैम है इन स्मार्टफोन्स की खासियत, देखें लिस्ट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 04:19 PM (IST)

    स्मार्टफोन की रैम उसकी परफॉरमेंस पर बड़ा प्रभाव डालती है| जानें कितनी रैम के स्मार्ट फोन का आजकल चलन है

    8GB रैम है इन स्मार्टफोन्स की खासियत, देखें लिस्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन की डिमांड यूजर्स के मध्य बढ़ गई है। ऐसे इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन हर छोटे-बड़े काम को पूरा करने में हमारी मदद करता है। स्मार्टफोन की अधिक यूसेज के कारण उसकी स्पेसिफिकेशन्स का हाई-एन्ड होना जरुरी हो गया है। जहां पहले 512 एमबी रैम में भी काम चल जाता था, वही जगह अब 8GB रैम वाले स्मार्टफोन्स ले रहे हैं। मल्टीटास्किंग के लिए रैम का ज्यादा होना जरुरी हो गया है। ऐसे में अब कंपनियां भी ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनमें 8GB रैम दी गई है।

    OnePlus 5

    वनप्लस 5 में 5.5 इंच का फुल HD AMOLED 2.5D कर्वड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 64-बिट 10 एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ काम करता है। वनप्लस 5 को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डैश चार्ज के साथ 3300 mAh की बैटरी मौजूद है।

    Razer Phone

    इसमें 5.72 इंच का IGZO एलसीडी अल्ट्रामोशन QHD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.75 अपर्चर और दूसरा सेंसर f/2.6 अपर्चर से लैस है। वहीं, इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्सड-फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4 प्लस तकनीक के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, 4जी और 3जी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।

    Asus Zenfone AR

    इसमें 5.7 इंच सुपर एमोलेड क्वाडएचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440X2560 है। कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस में 79 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Zenfone AR में वैपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे फोन बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स318 सेंसर से लैस है। यह कैमरा TriTech+ ऑटोफोक्स सिस्टम, ड्यूल-पीडीएएफ, सेंकेड जनरेशन लेजर फोक्स और कन्टीन्यूएस फोक्स से लैस है। इसके साथ ही इसका रियर कैमरा 4-axis OIS और 3-axis EIS को सपोर्ट करेगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    ZTE Nubia Z17

    नूबिया Z17 स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इसमें 5.5 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्शन दी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मौजूद है। अब नजर डालतें है स्मार्टफोन के कैमरे पर, फोन में 23 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम, 10X डायनामिक जूम, अपर्चर f/1.8 और LED फ्लैश जैसे फीचर से लैस है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

    फोन को पॉवर देने के लिए 3200 mAh की बैटरी दी गई है। यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ आता है। यानि कि यह स्मार्टफोन 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। फोन में नियोपावर 3.0 नाम से एक फीचर दिया गया है। इस फीचर की खासियत है कि यह बैकग्राउंड में चल रहे उन एप को ऑटोमेटिक बंद कर देता है जो काम के नहीं है। इससे फोन की बैटरी की लैफे और बढ़ जाती है जो एक बार चार्ज होने पर 2.4 दिन तक चलती है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, इन्फ्रारेड पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर शामिल किये गए है। फोन का डाइमेंशन 152.6x72.4x7.6 मिलीमीटर और वजन 173 ग्राम है।

    Xiaomi Mi Mix 2 Special Edition

    फोन के रेग्यूलर वैरिएंट के साथ इसका स्पेशल एडिशन भी पेश किया गया है जो ऑल-क्रिमिक बॉडी और 8 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा इसका 6GB वैरिएंट भी मौजूद है। दोनों वैरिएंट में केवल रैम का अंतर है। इसमें 5.99 इंच का बेजल-लेस फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 403ppi है। यह फोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही यह 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4x रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है लेकिन इसमें एसडी लगाने का विकल्प मौजूद नहीं है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्लस का सोनी IMX386 सेंसर दिया गया है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स, 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, 5-पीस लेंस और f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें फेशियल रेक्गनीशन फीचर के साथ 5 मेगापिकसल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्विटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11सी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें:

    उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल नंबर को जोड़ सकेंगे आधार से

    जियो के फीचर फोन के लिए यह चाइनीज कंपनी बनाएगी चिप, जानिए

    गूगल क्रोम को टक्कर देने फायरफॉक्स ने लॉन्च किया Quantum ब्राउजर, जानें खासियतें 

     

    comedy show banner
    comedy show banner