Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जियो को मात देने एयरटेल लाया Surprise प्लान, 100 रुपये में पाएं 10GB एक्स्ट्रा 4G डाटा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 04:00 PM (IST)

    एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है कि उन्हें 100 रुपये में 10GB एक्स्ट्रा डाटा दिया जाएगा

    जियो को मात देने एयरटेल लाया Surprise प्लान, 100 रुपये में पाएं 10GB एक्स्ट्रा 4G डाटा

    नई दिल्ली| कल यानि मंगलवार को मुकेश अम्बानी ने यह घोषणा की कि अप्रैल से जियो सेवाएं मुफ्त नहीं रहेंगी| इस घोषणा के बाद ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने राहत कि सांस ली| जियो के पेड होने से अब टेलीकॉम कंपनियां खुद को एक बार फिर प्रतिस्पर्धी दौड़ में देख पा रही हैं| पर इस रेस में एयरटेल ने अन्य कंपनियों से आगे निकलने कि ठान ली है| जियो को टैरिफ के मामले में कड़ी टक्कर देने के लिए एयरटेल नया प्लान लेकर आयी है| जैसे कि जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद प्राइम मेंबर्स को हर दिन 10 रुपये में 1GB डाटा मिलेगा| इसी तरह का एक प्लान एयरटेल भी अपने पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा है| कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है कि उन्हें 100 रुपये में 10GB एक्स्ट्रा डाटा दिया जाएगा|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल ने एक साक्षात्कार में बताया है कि इस 10GB डाटा ऑफर का जियो प्राइम से कोई लेना देना नहीं है| कंपनी के मुताबिक यह ऑफर भी मौजूदा प्रोमोशन का हिस्सा है, जिसे कंपनी सरप्राइज ऑफर के नाम से चलाती है और ऐसे प्लान कंपनी पहले से ही देती है| टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का यह ऑफर मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के लिए होगा| यानी अब 549 रुपये वाला प्लान जिसमें 3GB 4G डाटा मिलता है, उसमें 100 रुपये एक्स्ट्रा लगाने पर आपको 13GB 4G डाटा मिलेगा| इसके लिए आपको कुल 649 रुपये (बिना टैक्स) देने होंगे|

    हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह ऑफर सभी के लिए है या उन्हीं लोगों के लिए जिन्हें एयरटेल कि ओर से नोटिफिकेशन प्राप्त हो रहा है| लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इस ऑफर का दायरा बढ़ाया जाए| यह पहला मौका नहीं है, जब एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए ऐसा ऑफर दिया है| इससे पहले भी कंपनी ने अपने प्लान को घटा कर सस्ता किया है| 549 वाले एयरटेल के प्लान में लोकल एसटीडी कॉल्स अनलिमिटेड फ्री है|

    यह भी पढ़े,

    Samsung Carnival Sale: अमेजन पर सैमसंग दे रहा कई जबदस्त ऑफर्स, 5500 रुपये तक की मिलेगी छूट

    साइबर अटैक से सुरक्षित रहने के लिए सरकार मुफ्त में उपलब्ध कराएगी ANTIVIRUS

    वोडाफोन ने जियो के खिलाफ दायर की याचिका, नियम उल्लंघन का लगाया आरोप