एयरसेल ने पेश किया एक धमाकेदार ऑफर, मिल रहा 70 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
प्राइस वार के बीच जहां सभी बड़ी कंपनियां अलग-अलग प्लान पेश कर रही हैं। इसी बीच एयरसेल ने भी एक शानदार प्लान पेश किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो के लॉन्चिंग और फ्री ऑफर्स के बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वार छिड़ गई थी। भारती एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल के बाद एयरसेल ने भी एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान का 786 है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इसे रमजान के मौके पर लॉन्च किया है। इसे केवल तमिलनाडू सर्किल में ही पेश किया गया है। कंपनी ने इसे पहले असम के लिए भी नया प्लान पेश किया था।
जानें क्या है एयरसेल 786 प्लान?
इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी 3जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी। इस प्लान में मैसेज फ्री नहीं हैं।
इससे पहले कंपनी ने असम में भी एक प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान का नाम भी 786 था। इसमें पहला प्लान 7 रुपये का है। तो दूसरा 8 रुपये का और तीसरा 6 रुपये का है। 7 रुपये के प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। वहीं, 8 रुपये वाले प्लान में 500 एमबी 3जी डाटा की सुविधा दी जाएगी। इसकी वैधता केवल रातभर की होती है। इसके अलावा 6 रुपये वाले प्लान में एयरसेल के नेटवर्क पर एक रात के लिए अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। इसके साथ ही मैसेज भी दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।