Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G6 के बाद LG दिवाली पर करेगी कई मेड इन इंडिया सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 04:08 PM (IST)

    कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बड़े पैमाने में सभी सुविधाओं के साथ सस्ती स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

    G6 के बाद LG दिवाली पर करेगी कई मेड इन इंडिया सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंपनी LG ने हाल ही में पाना नया फ्लैगशिप डिवाइस LG G6 को लॉन्च किया है। कंपनी G6 स्मार्टफोन को इसक कीमत 51,990 रुपये है। यह फोन मंगलवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा। यह फोन एस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लेटिनम, मिस्टिक व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने के बाद अब खबर आ रही है कि LG इस साल के अंत तक अपने नए बजट स्मार्टफोन के रेंज को पेश कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक की वान किम ने नई दिल्ली में G6 के अनावरण के दौरान संवाददाताओं से कहा कि, कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दर्जी सुविधाओं के साथ सस्ती स्मार्टफोन लॉन्च करने का इरादा रखती है। इसके फ्लैगशिप G6 के बाद, LG दिवाली के आसपास भारत के लिए रियायती स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।

    किम ने आगे बताया कि, यह फोन्स दिवाली के आस-पास तक बाजार में उतारे जा सकते है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि, कंपनी के मोबाइल डिविजन ने मार्किट को समझने में गलती की। उन्होंने समझा कि, जैसे कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट टीवी, वाशिंग मशीन, एसी सेल्स अधिक है, उसे यूजर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है। उसी तरह कंपनी के स्मार्टफोन के स्मार्टफोन्स की सेल अधिक होगी। लेकिन ऐसा सोचना गलत निकला। यह सोचना कंपनी के लिए नुकसान दायक साबित हुई, जिससे कि कंपनी के शेयर बढ़ने के बजाय गिरने लगे।

    किम ने आगे बताया कि, कंपनी बाजार में नए बजट स्मार्टफोन को पेश करने के बाद देश के चुनिंदा मार्किटों का सर्वे करेगी। जिसके बाद कंपनी यह निशित करेगी कि बजट स्मार्टफोन को आगे तक पेश करेगी या नही।

    LG G6 के फीचर्स:

    कंपनी ने हाल में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 को लॉन्च किया है। फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880 x 1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे स्टोरेज वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर यूएक्स 6.0 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है, जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है, जो एफ/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

    यह भी पढ़ें:

    ZTE blade max 3 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    Samsung Galaxy S8 के डिस्प्ले में आई दिक्कत, यूजर्स की शिकायत के बाद कंपनी ने जारी किए नए अपडेट

    जियोनी M6s Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6020 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से है लैस