Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE blade max 3 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 03:30 PM (IST)

    इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 31 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है

    ZTE blade max 3 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने अपना ब्लेड सीरीज का नया स्मार्टफोन मैक्स 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 199.99 डॉलर यानि करीब 13,900 रुपये है। इस फोन को अमेरिका में यूएस सेल्युलर पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन खासियत इसकी बैटरी बताई जा रही है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 31 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडटीई ब्लैड मैक्स 3 के फीचर्स:

    इसमें 2.5डी गोरिल्ला ग्लास क साथ 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 1920 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में एक डैक (डिजिटल टू एनालॉग कनवर्टर) है, जिससे हेडफोन के लिए हाई-क्वालिटी ऑडियो अनुभव मिलेगा। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पीडीएएफ से लैस आरजीबी के लिए 13 मेगापिक्सल और मोनोक्रोम के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    जियोनी M6s Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6020 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से है लैस

    Huawei Enjoy 7 Plus 4GB रैम और 4000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास

    LG G6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 3300 एमएएच बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत