Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Enjoy 7 Plus 4GB रैम और 4000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 02:39 PM (IST)

    इस स्मार्टफोन को 3 GB वेरिएंट के साथ इस साल के शुरू में लॉन्च किया गया था

    Huawei Enjoy 7 Plus 4GB रैम और 4000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवे ने अपना नया स्मार्टफोन हुआवे एन्जॉय 7 प्लस स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इस फोन की कीमत 1599 यूआन यानि करीबन 14,958 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के 3 GB और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को इस साल के शुरू में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 1499 यूआन यानि करीबन 14,041 रुपये है लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 4 GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन 28 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स:

    इस स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में 5.5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है। जिसका रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सेल है। इसके अलावा इस डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 4000mAh की पावरफुल बैटरी है। हुआवे एन्जॉय 7 प्लस  में 12 MP रियर कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, GPS, प्रॉक्सीमिटी सेंसर ,ग्रेविटी सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन को 6 रंग में पेश किया जाएगा – सिल्वर, ग्रे, पिंक, शैंपेन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक। इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।