Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियाओमी रेडमी 1एस का कमाल, 3.5 सेकेंड में बिक गए 40,000 हैंडसेट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Sep 2014 11:47 AM (IST)

    चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियाओमी ने अपने रेडमी 1एस स्मार्टफोन को आज तीसरे चरण की बिक्त्री के लिए ऑनलाइन रिटेल स्टोर फ्लिपकार्ट पर उतारा था। इस बिक्री को हमेशा की तरह ठीक 2 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरु किया गया। तीसरे चरण की बिक्री में भी स्मार्टफोन चंद सेकेंड में बिक गया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियाओमी ने अपने रेडमी 1एस स्मार्टफोन को आज तीसरे चरण की बिक्त्री के लिए ऑनलाइन रिटेल स्टोर फ्लिपकार्ट पर उतारा था। इस बिक्री को हमेशा की तरह ठीक 2 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरु किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे चरण की बिक्री में भी स्मार्टफोन चंद सेकेंड में बिक गया। कंपनी द्वारा रेडमी 1 एस के कुल 40,000 हैंडसेट उतारे गए थे जो केवल 3.4 सेकेंड में बिक गए। स्टॉक खत्म होते ही फ्लिपकार्ट साइट पर 'थैंक्यू आउट ऑफ स्टॉक' का मैसेज आने लगा।

    इस खबर की पुष्टि कंपनी की भारतीय वेबसाइट वाले ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट द्वारा की गई है। इससे पहले हुई बिक्री में भी चंद सेकेंड में हैंडसेट बिक गए थे। पहली बिक्री में केवल 4.2 सेकेंड में सारा स्टॉक खत्म हो गया था और दूसरी बिक्री में 4.5 सेकेंड में खत्म हुआ था।

    फ्लिपकार्ट का कहना है कि तीसरे चरण की बिक्री की रेजिस्ट्रेशन ने ही एक रिकॉर्ड कायम किया है। इस बार 3,50,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस डिवाइस को खरीदने के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया था जिसके बदले में स्टॉक में केवल 40,000 रेडमी 1एस स्मार्टफोन थे।

    ग्राहकों में उत्साह के साथ एक जोश भी देखने को मिला और वो यह कि रेजिस्ट्रेशन के हिसाब से हैंडसेट बहुत ही कम है जिसकी वजह से कुछ भाग्यशाली यूजर्स ही इसे खरीद पाते हैं। यूजर्स चाहते हैं कि कंपनी द्वारा हैंडसेट की मात्रा कुछ बढ़ाई जाए।

    बेहद मांग में रहने वाली जियाओमी के इस आकर्षित फोन में 4.7 इंच डिस्प्ले, 720 गुणा 1280 रेजोल्यूशन, डुअल सिम सपोर्ट, 1.6 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रेगन 400 एसओसी प्रोसेसर, एड्रेनो 305 जीपीयू, 1जीबी रैम, एंड्रायड 4.3 जेली बीन, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 2400 एमएएच पावर की बैटरी है। स्मार्टफोन का वजन 158 ग्राम है व इसका डायमेंशन 137 गुणा 69 गुणा 9.9 एमएम है।

    पढ़ें: गूगल के एंड्रायड वन से लैस तीन नए स्मार्टफोन

    पढ़ें: सोनी ने भारत में लांच किया 4जी कनेक्टीविटी वाला एक्सपीरिया ई 3 स्मार्टफोन