Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल के एंड्रायड वन से लैस तीन नए स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 15 Sep 2014 05:25 PM (IST)

    आखिरकार गूगल द्वारा गूगल एंड्रायड वन से लैस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। एंड्रायड वन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन को लांच करने के लिए गूगल ने भारतीय कंपनियों (माइक्रोमैक्स, कार्बन व स्पाइस) की मदद ली है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। आखिरकार गूगल द्वारा गूगल एंड्रायड वन से लैस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। एंड्रायड वन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन को लांच करने के लिए गूगल ने भारतीय कंपनियों (माइक्रोमैक्स, कार्बन व स्पाइस) की मदद ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल द्वारा लांच किए जा रहे यह सभी मोबाइल बजट स्मार्टफोन होंगे ताकि कंपनी भारत में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बटोर सके। इन स्मार्टफोन के लांच होते ही ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, अमेजन व स्नैपडील पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन बाजार में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा व द मोबाइल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।

    कंपनी का कहना है कि भारत के बाद, साल के अंत तक गूगल जल्द ही इंडोनेशिया, फिलीपींस व दक्षिणी एशियाई देशों में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच करेगा।

    गूगल द्वारा तीन नए एंड्रायड वन स्मार्टफोन पेश किए गए हैं जिसमें से पहला है स्पाइस एंड्रायड वन ड्रीम यूएनओ एमआई-498 जिसकी कीमत होगी 6,999 रुपये, दूसरा स्मार्टफोन है कार्बन स्पार्कल वी और इसकी कीमत है 6,399 रुपये, आखिरी स्मार्टफोन है कैनवस ए1 स्मार्टफोन, जिसकी कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।

    यह सभी स्मार्टफोन ढेर सारे बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं जिसमें से एक है स्थानीय भाषाओं का होना। इसकी मदद से लोगों के बीच भाषाओं का अंतर कम हो जाएगा व ग्राहक आसानी से किसी भी भाषा में, जिसमें उन्हें ठीक लगे, उसमें वे अपने दोस्तों को वॉइस कमांड व टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं।

    गूगल के इस प्रस्ताव से यह साफ होता है कि कंपनी ना केवल स्मार्ट यूजर्स की खोज में है बल्कि इन स्मार्टफोन की मदद से कंपनी उन ग्राहकों पर भी काम कर रही है जिन्हें अंग्रेजी समझने में मुश्किल होती है।

    एंड्रायड वन के आने के साथ-साथ ग्राहकों के लिए एक और अच्छी खबर है। भारत की विख्यात दूरसंचार कंपनियां भारती एयरटेल व रिलायंस कम्यूनिकेशन द्वारा खासतौर पर एंड्रायड वन डिवाइस पर ग्राहकों को डाटा प्लान के लिए लाभकारी ऑफर्स दिए जाएंगे।

    पढ़ें: लावा ने लांच किए 6, 000 रुपये तक की कीमत के 5 स्मार्टफोन

    पढ़ें: सेल्कन अल्ट्रा क्यू 500 क्वाडकोर फोन लांच